Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 11:39 IST
Anil Vij News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्टी हाईकमान को अनुशासन तोड़ने के नोटिस का जवाब भेजा है, लेकिन मीडिया को जवाब का खुलासा नहीं किया। उन्होंने आठ पेज का जवाब भेजा है.
![अब तेरा क्या होगा ‘गब्बर’? ठंडे पानी से नहाए, खाया और फिर BJP को भेजा जवाब अब तेरा क्या होगा ‘गब्बर’? ठंडे पानी से नहाए, खाया और फिर BJP को भेजा जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Anil-Vij6-2025-02-6fe8db686dc8a62dfd91b1c9f3ab64e8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कैबिनेट मंत्री अनिल विज इन दिनों अपनी ही सरकार पर बरस रहे हैं.
हाइलाइट्स
- अनिल विज ने BJP हाईकमान को 8 पेज का जवाब भेजा.
- विज ने जवाब का खुलासा मीडिया को नहीं किया.
- अनुशासन तोड़ने के नोटिस का जवाब दिया.
अंबाला. बॉलीवुड की सुपहिट फिल्म शोले में गब्बर सिंह का एक प्रसिद्ध डॉयलॉग था कि अब तेरा क्या होगा कालिया? यह डॉयलॉग अब हरियाणा की सिसायत में भी कुछ हद तक फिट बैठ रहा है. हालांकि, इसमें थोड़ा सा बदलाव है और अब डॉयलॉग कुछ यूं हो गया है कि अब तेरा क्या होगा गब्बर?
दरअसल, पूरी कहानी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से जुड़ी है. पार्टी हाईकमान की तरफ से अनुशासन तोड़ने और सीएम नाय सिंह सैनी और अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर निशाना साधने पर उन्हें नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब अब अनिल विज ने दे दिया है. नायब सिंह सैनी कैबिनेट में परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अंबाला शहर में टी प्वाइंट पर मीडिया से बातचीत की और कहा कि वह तीन दिन से बैंगलौर गए थे और बीती शाम को ही लौटे हैं. मीडिया से उन्हें नोटिस के बारे में जानकारी मिली है.
अनिल विज ने कहा कि घर पहुंचे और फिर ठंडे पाने से नहाए और फिर रात को अपना जवाब हाईकमान को भेज दिया. अनिल विज ने हालांकि, जवाब में क्या लिखा है, इसका खुलासा नहीं किया और कहा कि वह मीडिया को यह नहीं बता सकते हैं. इससे पहले, मंगलवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अनिल विज ने कहा था कि पहले वह घर जाएंगे, खाएंगे पीएंगे और फिर जवाब देंगे. उधर, बुधवार को अंबाला में टी प्वाइंट पर मीडिया लगातार विज से सवाल करती रही, लेकिन वह कहते रहे नो क्वश्चेन… नो क्वश्चेन… नो क्वश्चेन. बार-बार सवाल करने पर विज ने बताया कि आठ पेज का जवाब उन्होंने पार्टी हाईकमान को भेजा है. उन्होंने कहा मैने उसमें ये भी लिखा कि अगर आपको किसी और बात का भी जवाब चाहिए तो भेज दें, मैं आपको उसका भी जवाब भेज दूंगा.
क्या है मामला
दरअसल, अनिल विज ने बीते समय दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी पर लगातार हमला बोला था और कहा था कि जब से वह सीएम बने हैं, तब से उड़नखटोले से उतरे ही नहीं है. साथ ही अध्यक्ष मोहल लाल बड़ोली पर भी बयानबाजी की थी. इस पर पार्टी हाईकमान ने सोमवार को अनिल विज को नोटिस भेजा था और तीन दिन में जवाब मांगा था. अंबाला प्रशासन में बदलाव को लेकर अनिल विज सीएम पर बरसे थे.
Location :
Ambala,Ambala,Haryana
First Published :
February 12, 2025, 11:39 IST