Last Updated:February 12, 2025, 11:29 IST
Pali News: पाली के जाडन गांव में चलते हुए कंटेनर का अचानक टायर फट गया, जिसकी वजह से पीछे से आ रहा कंटेनर से टकरा गया. इस दौरान दो महिलाएं भी उसके पास खड़ी थीं.
![पाली में हाईवे पर चलते कंटेनर का फट गया टायर, पीछे से भी आ रहा था वाहन, फिर... पाली में हाईवे पर चलते कंटेनर का फट गया टायर, पीछे से भी आ रहा था वाहन, फिर...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971960_cropped_12022025_101016_i_p_s_20250212_100926_0000_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अचानक ट्रेलर का फटा टायर
हाइलाइट्स
- पाली में कंटेनर का टायर फटने से हादसा हुआ.
- हादसे में दो महिलाएं बाल-बाल बचीं.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया.
पाली:- जाडन गांव में बस स्टैंड के पास एक कंटेनर का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर आ गया. इस दौरान पीछे से आ रहा एक कंटेनर भी उससे टकरा गया. जिसके बाद वहां जाम लग गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर फिर से जाम खुलवाया. वहीं, सड़क किनारे दो महिलाएं खड़ी थीं, जो इस हादसे में बाल-बाल बचीं.
बाल-बाल बचीं दो महिलाएं
आपको बता दें, शिवपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित जाडन गांव में बस स्टैंड के पास एक बडा हादसा उस वक्त होने से बच गया, जब अचानक एक कंटेनर का टायर फट गया. इस दौरान कंटेनर अनियंत्रित होकर बीच सडक पर आ गया. स्पीड कम होने के कारण पीछे से आ रहा कंटेनर भी उससे टकरा गया. इस हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी दो महिलाएं भी बाल-बाल बच गईं, नहीं तो कोई बड़ा हादसा इस दौरान हो सकता था. अचानक से हुई इस घटना ने हर किसी को एक बार तो डराने का काम कर दिया. इस घटना के बाद हाईवे पर काफी बड़ी संख्या में जाम भी लग गया. जिसके बाद में पुलिस ने सूचारू रूप से जाम खुलवाया.
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी
आपको बता दें, दो कंटेनरों में टक्कर के बाद एक कंटेनर का अगला हिस्सा डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में पहुंच गया. हादसे के निकट ही बस स्टैंड था. ऐसे में वहां काफी लोग बैठे हुए थे. दूसरी लेन क्रॉस कर कंटेनर अगर कुछ आगे बढ़ता तो सड़क किनारे स्थित शॉप से लेकर वहां खड़े लोगों को भी नुकसान पहुंचता. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. वहीं, जाडन चौकी प्रभारी बिंजाराम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया, और यातायात सुचारू किया. इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों को मामूली चोट आई है.
First Published :
February 12, 2025, 11:29 IST