![Screen Grab](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दिन ऐसा नहीं जाता होगा जब लोग कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट न करते हों। हर दिन लोग न जाने कितने ही वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ जो बहुत यूनिक या फिर ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम वायरल पोस्ट देखे होंगे। किसी पोस्ट में मजेदार होर्डिंग नजर आया होगा तो किसी पोस्ट में गजब का जुगाड़ देखने को मिला होगा। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये आपको हैरान कर देगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर शादी हो रही है। दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं और शादी की रस्में पूरी हो रही हैं। मगर वीडियो के वायरल होने का कारण उनके पीछे खड़ी दूसरी जोड़ी है। मंडप में बैठी जोड़ी के पीछे जो जोड़ी खड़ी है, वो बिल्कुल उनके जैसी लग रही है। मतलब दोनों दूल्हे और दोनों दुल्हन एक जैसी ही लग रही हैं। आप जब दोनों को दूर से देखेंगे तो आपको लगेगा का आप कोई फिल्म देख रहे हैं जिसमें डबल रोल का सीन चल रहा है। और यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर 3.idiotes नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, 'Ctrl C + Ctrl V.' टेक्स्ट के जरिए भी यही कहा जा रहा है कि दोनों एक जैसे हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- डबल रोल तो दूसरे यूजर ने लिखा- एक जुड़वा की शादी दूसरे जुड़वा से हो रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये सब एक जैसे हैं तो चौथे यूजर ने लिखा- कॉपी पेस्ट हैं। वहीं कई यूजर्स ने हैरान होने वाले तो कई ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
ये भी पढ़ें-
महाकुंभ में फोन चार्ज कर पैसे छाप रहा है लड़का? वायरल Video देख लोगों ने बताई सच्चाई
नींबू और शहद से भी नहीं घटा वजन तो हर्ष गोयनका ने कसा तंज, पोस्ट हुआ वायरल