Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 11:31 IST
Ajab-Gjab Story of Three Brothers : नागौर के तीन भाईयों का घर दो जिलों में बंटा है, आधा नागौर में और आधा जयपुर में. मुनाराम चोपड़ा नागौर में रहते हैं जबकि उनके भाई सुवाराम और कानाराम जयपुर में.
नागौर के तीन भाइयों का मकान दो जिलों की सीमाओं पर
हाइलाइट्स
- तीनों भाईयों का घर दो जिलों में बंटा है.
- सुबह नागौर में उठते, नहाने जयपुर जाते हैं.
- घर जयपुर और नागौर की सीमा पर स्थित है.
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में तीन भाई ऐसे हैं जिनका एक ही घर दो जिलों में है. इनका आधा घर नागौर तो आधार घर जयपुर में है. तीनों भाई रोज सुबह उठते नागौर में है लेकिन नहाने के लिए जयपुर जिले में आते हैं. यह सुनने में बड़ा अजीब लग रहा है. लेकिन, बिल्कुल यह सही है.
नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले और जयपुर जिले की सीमा पर एक ऐसा मकान है, जहां मकान नागौर जिले में है और प्रवेशद्वार जयपुर जिले में खुलता है. मकान की दहलीज के सामने सड़क के एक ओर नागौर जिला लगता है और दूसरी तरफ जयपुर जिला है. यानी घर जयपुर और नागौर की सीमा पर बना हुआ है.
दो भाई जयपुरी और एक भाई नागौरी
मजेदार बात यह है कि एक ही घर में तीनों भाई अलग-अलग जिलों के हैं. वे रोज एक दूसरे से मिलते हैं. जब मन करता है 2 मिनट में मिलने आ जाते हैं. आपको बता दें मुनाराम चोपड़ा का घर नागौर जिले में है. चोपड़ा का आधिकारिक सरकारी रिकॉर्ड भी नागौर जिले में ही दर्ज है, जबकि उसके भाई सुवाराम और कानाराम के दस्तावेज जयपुर जिले के हैं. जिले के चौसला गांव से तीन किमी दूर दोनों जिलों की सीमा पर जयपुर जिले के त्योद गांव के रहने वाले सुवाराम ने 2010 में खेत की जमीन खरीदी थी. फिर यहीं घर बना लिया. सुवाराम के साथ दो भाई भी परिवार सहित रहते हैं.
जयपुर और नागौर की सीमा पर घर
नागौर निवासी मुनाराम चोपड़ा ने बताया कि वे सुबह उठते नागौर जिले में और चाय के लिए दूध लेने के लिए जयपुर जिले में जाते हैं. उन्होंने बताया कि मेरा घर जयपुर और नागौर की अंतिम सीमा पर है, घर से दोनों जिला मुख्यालय बहुत दूर है. ऐसे में कागजात संबंधित काम होने पर जिला मुख्यालय जमा पड़ता है जो, बहुत दूर है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 11:31 IST
सुबह सो कर नागौर में उठते...नहाने के लिए जयपुर जाते हैं यह तीनों भाई, पढ़ें...