Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:40 IST
कानपुर शहर में मंगल भवन का निर्माण किया जा रहा है, जहां आम लोग कम खर्च में अपने बच्चों की शादी और मांगलिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे. कानपुर नगर निगम और जेसीआई के सहयोग से बन रहे इस सामुदायिक केंद्र में आधुनिक ...और पढ़ें
कानपुर में बन रहा मंगल भवन.
हाइलाइट्स
- कानपुर में मंगल भवन का निर्माण जारी.
- कम बजट में शादी और मांगलिक कार्यक्रम की सुविधा.
- भवन में भव्य हॉल, रसोईघर, पार्किंग और सौर ऊर्जा उपलब्ध.
कानपुर: अब आम आदमी भी कानपुर शहर में आसानी से अपने बच्चों की शादी और घर के मांगलिक कार्यक्रम कर सकेगा. बता दें कि कानपुर नगर निगम और जेसीआई द्वारा कानपुर के लोगों को एक सौगात दी जा रही है, जिसके तहत यहां एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसे मंगल भवन नाम दिया गया है. यहां आम लोग अपने बच्चों की शादी और मांगलिक कार्यक्रम बेहद कम दामों में कर सकेंगे. इस भवन में आम लोगों को होटल की तरह ही सभी सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है.
कानपुर नगर निगम ने दी है जमीन
इस मंगल भवन के लिए कानपुर नगर निगम ने जमीन दी है. यह मंगल भवन कानपुर महानगर के बेना झाबर में बनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो महंगे दामों के चलते गेस्ट हाउस या होटल में अपने बच्चों की शादी नहीं कर पाते. उन्हें यहां कम दाम में सारी सुविधाएं दी जाएगी, ताकि वे भी अपने घर के मांगलिक कार्यक्रम अच्छे से कर सकें. आपको बता दें कि इस भवन का शिलान्यास शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार ने बीती 18 जनवरी को किया था.
मंगल भवन में यह होगा खास
मंगल भवन के निर्माण के लिए जेसीआई ने फंड की व्यवस्था की है, जिसे सीएसआर फंड से बनाया जा रहा है. खासियत की बात करें तो इसे सुविधाओं और ग्रीन बिल्डिंग मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है. यह भवन 2500 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित हो रहा है, जिसमें 4500 वर्ग फीट का एक भव्य हॉल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोईघर, पार्किंग क्षेत्र और सौर ऊर्जा जैसी सुविधाएं भी इस मंगल भवन में उपलब्ध होंगी. इसे नवंबर महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट अंकुर झुनझुनवाला भी इसका निरीक्षण करने कानपुर आए. उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक मंगल भवन आम लोगों और अल्प आय वर्ग के लिए वरदान साबित होगा.
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:40 IST
कानपुर में बन रहा मंगल भवन, मांगलिक कार्यों के लिए कम बजट में मिलेंगी सुविधाएं