Last Updated:February 12, 2025, 13:54 IST
महिरा खान ने बीच पर साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. 'रईस' की अभिनेत्री ने पीली साड़ी और सॉफ्ट रेड ब्लाउज में अपनी तस्वीरें साझा कीं, जो वायरल हो गईं.
![Beach पर बिकिनी छोड़, साड़ी पहने नजर आई ये एक्ट्रेस! Beach पर बिकिनी छोड़, साड़ी पहने नजर आई ये एक्ट्रेस!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mahira-Khan-1-2025-02-3e61e6426ace1476e54fde416f06325a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Beach पर इस एक्ट्रेस ने बिकिनी का छोड़कर साड़ी को अपनाया.
सेलीब्रिटीज सोशल मीडिया पर जब भी अपनी किसी बीच वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हैं, अक्सर एक्ट्रेसेस समंदर के किनारे बिकिनी अवतार में ही नजर आती हैं. लेकिन शाहरुख खान की एक्ट्रेस ने बीच पर साड़ी वाला ऐसा खूबसूरत लुक लिया है कि सोशल मीडिया पर इसी अंदाज की बातें हो रही हैं. हम बात कर रहे हैं शाहरुख के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आईं, महिरा खान की जो इन ताजा तस्वीरों में दिख रही हैं. पाकिस्तान और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं माहिरा एक स्टाइल आइकन हैं और ट्रेडिशन और एथनिक फैशन के मामले में माहिरा का स्टाइल हमेशा सबसे आगे रहता है. माहिरा की बीच पर साड़ी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
अपनी बेहतरीन पसंद के लिए जानी जाने वाली महिरा के पास ऐसा तरीका है कि वह सबसे क्लासिक आउटफिट्स को भी मॉडर्न और स्टाइलिश बना देती हैं. हाल ही में माहिरा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इन तस्वीरों में वह समुद्र तट पर साड़ी पहने नजर आईं. बीच पर माहिरा सुंदर पीले रंग की साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें लाल और हरे रंग की पट्टियां थीं. साड़ी की क्लासिक खूबसूरती को इसके मॉडर्न रंगों के साथ एक नया रूप मिला, जिससे यह छोटी पार्टियों से लेकर किसी खास दिन तक पहनने के लिए परफेक्ट बन गई.
साड़ी की क्लासिक खूबसूरती को इसके मॉडर्न रंगों के साथ एक नया रूप मिला
साड़ी की सादगी और elegance समुद्र के किनारे के बैकग्राउंड में और भी खूबसूरत नजर आ रही थी, यह साबित करते हुए कि पारंपरिक कपड़े भी अनूठे स्थानों पर शानदार लग सकते हैं.
महिरा ने अपनी साड़ी के साथ एक सॉफ्ट रेड कलर का ब्लाउज़ पहना.
महिरा ने अपनी साड़ी के साथ एक सॉफ्ट रेड कलर का ब्लाउज़ पहना, जो साड़ी के कपड़े के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था. ब्लाउज का फ्रंट और बैक दोनों ही V-नेक डिजाइन थी, जिसमें हुक क्लोज़र और टाई-डिटेलिंग दी गई थी. ब्लाउज की इस पेयरिंग से साड़ी को एक मॉर्डन ट्विस्ट मिला.
इस पीली साड़ी में माहिरा ने हरी चूड़ियां पहनी.
महिरा ने एक मिनिमलिस्ट अप्रोच अपनाई और अपने एक्सेसरीज को सादगी से कैरी किया. उन्होंने बड़े गोल्ड-टोने हूप इयररिंग्स पहने, जो स्टडेड स्टोन से सजे थे. ये उनके लुक को एक सटीक एलिगेंस दे रहे थे. दोनों हाथों में कई एमेरेल्ड ग्रीन बैंगल्स पहनकर, उन्होंने आउटफिट को ज्यादा भारी किए बिना भी रंग का एक खूबसूरत स्पलैश दिया.
महिरा ने एक मिनिमलिस्ट अप्रोच अपनाई और अपने एक्सेसरीज को सादगी से कैरी किया.
‘रईस’ की अभिनेत्री ने समुद्र तट पर शूट को जीवंत किया और नंगे पांव चलकर, अपने स्वाभाविक लहराते बालों को धूप में खुला छोड़कर, एक सहज और Graceful vibe दी. मेकअप में उन्होंने न्यूड टोन का चयन किया, जिसमें एक हल्का मस्कारा, गुलाबी ब्लश और पिची ग्लॉस की टच दी गई थी
First Published :
February 12, 2025, 13:54 IST