Last Updated:February 12, 2025, 08:35 IST
Mitchell Starc Ruled Out Of Champions Trophy 2025 मिशेल स्टार्क चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पहले ही...और पढ़ें
![ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक चरमराया...चैंपियंस ट्रॉफी से मिशेल स्टार्क बाहर ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक चरमराया...चैंपियंस ट्रॉफी से मिशेल स्टार्क बाहर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mitchell-Starc-Ruled-Out-2025-02-f6fc7b7c54589b929f5d8502cb126bbd.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ऑस्ट्रेलिया से धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हाल बेहाल हो गया है. टीम के गेंदबाजी आक्रमण का बैंड बज चुका है. टूर्नामेंट से चोट की वजह से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ चुका है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे. यह खबर बुधवार सुबह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की. कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाहर होने की वजह से पहले से मुश्किल में घिरी ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका है.
35 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी से टीम को उम्मीद थी लेकिन अब वो भी पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के साथ नहीं होंगे. पिछले हफ्ते गाले में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट के दौरान उन्होंने सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की थी. स्टार्क बाएं टखने में परेशानी महसूस कर रहे थे.
बुमराह समेत 7 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का भी सपना टूटा
मिचेल स्टार्क के टूर्नामेंट से हटने के कारण को निजी बताया जा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार गेंदबाज के फैसले का पूरा समर्थन करने का फैसला लिया है. चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, “हम मिच के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं. उनको दर्द के बाद भी टीम के लिए योगदान देने और मुश्किल हालात में खेलने की क्षमता के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने हमेशा ही देश को प्राथमिकता दी है. उनका ना होना निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के लिए एक झटका है. यह किसी और के लिए टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने का अवसर होने वाला है.”
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा. यात्रा रिजर्व: कूपर कॉनॉली.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 08:35 IST