Last Updated:February 12, 2025, 11:16 IST
एक खूबसूरत लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो क्या शेयर कर दिया, लोग उसे देखकर जल भुन गए. दरअसल, लड़की जहां गोरी और सुंदर है, वहीं लड़का सांवला है. लेकिन लोगों को इनकी जोड़ी पसंद नहीं आई.
![खूबसूरत लड़की ने शेयर किया सांवले लड़के के साथ वीडियो, देख जल भुन गए लोग! खूबसूरत लड़की ने शेयर किया सांवले लड़के के साथ वीडियो, देख जल भुन गए लोग!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/dark-boy-beautiful-girl-beautiful-girl-black-boyfriend-dark-boy-gets-beautiful-girl-romantic-video-2025-02-6907d3369ba12e78b20ba119b1c081ed.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बेमेल जोड़ियों के किस्से आपने तो बहुत सुने होंगे. इनमें से किसी कमसिन लड़की की शादी दादा की उम्र वाले से करा दी जाती है, तो कभी मास्टरनी का दिल अपने से छोटे छात्र पर आ जाता है. कोई लड़की अपने बाप के दोस्त को ही बॉयफ्रेंड बना लेती है, तो कोई एक साथ तीन-तीन पतियों को लेकर घूमती है. कोई हैंडसम लड़का सांवली लड़की के साथ दिखता है, तो किसी सुंदर लड़की को सांवला शख्स पसंद आ जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इसमें नजर आ रही लड़की जहां बेहद खूबसूरत और कमसिन दिख रही है. वहीं, उसका बॉयफ्रेंड सांवला और अजीब नजर आ रहा है. इनकी जोड़ी को देखकर लोग जल भुन गए. लोग ‘कालिया को मिली आलिया बजाओ तालियां’ जैसे कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो को लड़की ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो @ansho_ll_90 नाम से मौजूद है. जब हमने लड़की के अकाउंट को चेक किया तो देखा कि दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वीडियो शेयर करते हैं. लड़की कभी दूसरे लड़के के साथ भी नजर आई, तो कई बार अकेले ही दिखी. लेकिन प्रोफाइल पर लड़की ने खुद को आर्टिस्ट बताया है. ऐसे में लगता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की सामने मोबाइल से वीडियो बना रही है. उसके पीछे वो सांवला लड़का खड़ा है. बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना बज रहा है, जिसके बोल हैं, ‘बिना तेरे कोई दिलकश नजारा हम न देखेंगे… तेरी सूरत न हो जिसमें …’. इस दौरान लड़की का फोकस पीछे वाले लड़के पर है.
हालांकि, इन दोनों के रोमांटिक अंदाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा लगता है कि लड़की भले ही पीछे वाले लड़के को बॉयफ्रेंड बतला रही है, लेकिन असल में उसे शायद इस बात का अहसास ही नहीं है. खैर, इस वीडियो को बनाने के पीछे लड़की का जो मकसद था, वो पूरा हो गया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. लेकिन इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों के कमेंट्स पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है मानो वे सभी इनकी जोड़ी को देखकर जल भुन गए. एक यूजर ने लिखा है कि लंगूर के हाथ में अंगूर. तो दूसरे ने लिखा है कि बड़े बुजुर्ग कहकर गए हैं कि अच्छी फसल हमेशा कीड़े ही खाते हैं.
First Published :
February 12, 2025, 11:16 IST
खूबसूरत लड़की ने शेयर किया सांवले लड़के के साथ वीडियो, देख जल भुन गए लोग!