Last Updated:February 12, 2025, 14:36 IST
Agriculture Tips: अगर आप केले की खेती कर रहे हैं, और उसमें लगने वाले कीट के प्रकोप से परेशान हैं, तो कृषि वेशेषज्ञ ने इससे बचने के लिए कुछ तरीके बताए हैं, इनके इस्तेमाल करके आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं...और पढ़ें
केले में दिख रहा है कीटों का प्रकोप, तो करें यह उपाय
हाइलाइट्स
- क्लोरपाइरिफोस से कीटों का नियंत्रण करें.
- नर्सरी स्टेज में सतत निरीक्षण करें.
- दवाओं के छिड़काव से कीटों से बचाव करें.
राजनांदगांव- जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किसानों द्वारा केले की खेती की गई है. जहां एक ओर केले की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर खेती में कीटों का प्रकोप दिखाई दे रहा है. विभिन्न प्रकार के कीट केले में नजर आ रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं. ऐसे में इसके प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग ने किसानों को आवश्यक उपाय बताएं हैं, जिनका प्रयोग करने से कीटों के प्रकोप से बचा जा सकता है. चलिए जानते हैं.
कीट ऐसे पहुंचाता है केले के पेड़ को नुकसान
बता दें, कि जिले में किसानों के द्वारा बड़ी संख्या में केले की खेती की गई है. किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है, लेकिन केले की फसल में कुछ कीटों का प्रकोप देने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसके बचाव को लेकर राजनांदगांव जिले के कृषि विभाग के सहायक संचालक डॉक्टर बीरेंद्र अनंत ने लोकल 18 को बताया, कि केले में एक कीट है, जो बहुत ही नुकसानदायक होता है. जिसे रैजो विविल कहा जाता है. जो मृदा के अंदर रहते हैं जड़ के नीचे रहता हैं.
यह केले के पौधे के रूट पोर्शन को खोल करके टनल बनाकर व छेदकर के अंदर घुस जाता है, और उसके पोर्शन को खा जाता है. जिसके कारण केले के पौधे को नुकसान होता है और उसकी बड़वार रुक जाती है और पौधा मुरझा जाता है. आगे वे कहते हैं, कि इसकी स्टार्टिंग नर्सरी स्टेज में सतत रूप से इसका निरीक्षण करना चाहिए. इसके लिए एक मेजर इंसेंटिसाइड का उपयोग किया जाना चाहिए. क्लोरपाइरिफोस दवाई आती है उसके उपयोग से रैजो विविल कीड़ा को कंट्रोल कर सकते हैं.
दवाओं के छिड़काव से कीटों से किया जा सकता है बचाव
आगे वे बताते हैं, कि क्लोरोपायरीफ़ॉस एक कीटनाशक है, जिसका इस्तेमाल केले समेत कई तरह की फ़सलों में किया जाता है. यह कीटों को नियंत्रित करके फ़सलों को नुकसान से बचाता है. इसके साथ ही कई दवाओं का छिड़काव कर केले की फसल से कीटों को भगाया जा सकता है, और किसानों को होने वाले नुकसानों से बचाया जा सकता है.
Location :
Rajnandgaon,Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
February 12, 2025, 14:36 IST
केले को कीटों से बचाने के लिए यह है आसान तरीका, चुटकियों में हो जाएंगे दूर....