Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 12, 2025, 14:37 IST
Gold Price Hike In Dehradun : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद 1 जनवरी से पिछले 40 दिनों में सोना 8400 रुपए प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 7000 रुपए प्रति किलो महंगा हो चुका है. लेकिन लोगों में सोन...और पढ़ें
सोना और चांदी की कीमतों में उछाल
हाइलाइट्स
- देहरादून में सोने की कीमत 40 दिनों में 8400 रु बढ़ी.
- अमेरिका की नई नीतियों से सोने-चांदी के दाम बढ़े.
- कीमत बढ़ने के बावजूद सोने की खरीदारी में बढ़ोतरी.
देहरादून : देशभर में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. देहरादून में भी 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 85 हज़ार पहुंच चुकी है. कीमतों में इस बढ़ोतरी के पीछे अमेरिका की नई नीतियों को मुख्य कारण माना जा रहा है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सभी मेटल और एल्युमीनियम के आयात पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर साफ दिखने लगा है. ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, इस फैसले के बाद बाजार में सोने की कीमतों में अचानक तेजी दर्ज की गई, जिसका सीधा प्रभाव भारत समेत अन्य देशों में देखने को मिला.
सोने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी!
देहरादून के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. बीते 4 दिनों में कीमतें लगातार बढ़ी हैं.
- 8 फरवरी – 85,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट सोना)
- 9 फरवरी – 85,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट सोना)
- 10 फरवरी – 86,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट सोना)
- 11 फरवरी – 86,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, हालांकि 12 फरवरी को थोड़ी गिरावट दर्ज़ की गई.
40 दिनों में 8400 महंगा हुआ सोना
एक जनवरी से लेकर अब तक फरवरी के बीच 24 कैरेट सोने में 8,400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आगामी दिनों में सोने का दाम 90,000 रुपए के स्तर को भी पार कर सकता है. वहीं चांदी की बात की जाए तो 1 जनवरी को चांदी प्रति किलो कीमत 91,000 रु. था, जो 12 फरवरी को 98,000 हज़ार रु. पर पहुंच गया. यानि इसमें भी लगभग 7 हज़ार रु. की बढ़ोतरी हुई है.
सोने की बढ़ती कीमतों से बाजार में हलचल
देहरादून के विकासनगर स्थित कमल ज्वेलर्स की मैनेजर संगीता तोमर बताती हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. लोगों को डर है कि दाम और न बढ़ जाएं, इसलिए वे मौजूदा दरों पर ही सोना खरीदने को मजबूर हैं. ग्राहक रुचि शर्मा ने बताया, अगर अभी सोना नहीं खरीदा तो हो सकता है हमें और ऊंची कीमतों पर सोना खरीदना पड़े. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले फेस्टिव और वेडिंग सीजन में गोल्ड और सिल्वर के दाम और ऊपर जा सकते हैं. इसलिए निवेशकों और खरीदारों के लिए यह महत्वपूर्ण समय हो सकता है.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 12, 2025, 14:37 IST