Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 11:16 IST
Jamui News : शिक्षक गौतम ने बताया कि उत्तर लिखते वक्त छात्र अक्सर इस बात की गलती कर देते हैं कि वह पहले मुश्किल प्रश्नों का उत्तर लिखने की कोशिश करते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.
मैट्रिक परीक्षा में ऐसे लिखे अपने प्रश्नों के उत्तर
हाइलाइट्स
- मैट्रिक परीक्षा में पहले आसान प्रश्नों का उत्तर लिखें.
- मुश्किल प्रश्नों को बाद में हल करने की कोशिश करें.
- पहले आसान प्रश्न हल करने से समय प्रबंधन बेहतर होगा.
जमुई. 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है और परीक्षा से पहले सभी छात्र जमकर इसकी तैयारी में जुटे हैं. लगातार तैयारी करने के बाद भी छात्रों के मन में यह आशंका रह जाती है कि उनके द्वारा की गई तैयारी पूरी है या नहीं. क्या उन्होंने जो तैयारी की है वह परीक्षा में लिख पाएंगे या नहीं. इसका असर परीक्षा के दौरान भी देखने को मिलता है.
बच्चे परीक्षा में प्रश्नों को देखकर घबरा जाते हैं और कई बार मुश्किल प्रश्नों में फंस कर आसान प्रश्नों का उत्तर लिखना छोड़ देते हैं. ऐसे में आपके मन में भी कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या परीक्षा में पहले आसान प्रश्नों के उत्तर लिखने चाहिए या पहले मुश्किल प्रश्नों का उत्तर लिखने की कोशिश करनी चाहिए. शिक्षक गौतम कुमार बताते हैं की परीक्षा के दौरान इन बातों पर काफी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसका असर आपके उत्तर लिखने के समय प्रबंधन पर पड़ता है.
यहां जानिए पहले कौन से प्रश्नों का करें हल
शिक्षक गौतम ने बताया कि उत्तर लिखते वक्त छात्र अक्सर इस बात की गलती कर देते हैं कि वह पहले मुश्किल प्रश्नों का उत्तर लिखने की कोशिश करते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें उत्तर लिखते वक्त सबसे पहले आसान प्रश्नों का हल लिखना चाहिए. क्योंकि उनके उत्तर हमको पता होते हैं और समय रहते ही अगर हम उनको लिख ले तो बाद में अगर मुश्किल प्रश्नों का उत्तर लिखने की कोशिश कर सकते है. अगर किसी कारणवश वह उत्तर हमें नहीं आ पाया या समय नहीं मिल पाया तो केवल वही उत्तर रह जाएंगे. क्योंकि बाकी प्रश्नों का हल हम पहले ही कर चुके हैं. पर अगर हम पहले मुश्किल प्रश्नों का हल ढूंढने लगेंगे तो हम बाद में जिन प्रश्नों का जवाब हमें आता है उनके उत्तर भी सही तरीके से नहीं लिख पाएंगे.
मुश्किल प्रश्नों को पहले क्यों नहीं करना चाहिए हल
शिक्षक गौतम कुमार ने यह भी बताया कि अक्सर बच्चे यह गलती कर देते हैं कि जब वह घर से जाते हैं तो उन्हें लगता है कि वह फ्रेश माइंड लेकर बैठे हैं और जिन प्रश्नों का उत्तर उन्हें नहीं आता है, पहले उसे कोशिश करके वह उसका हल ढूंढ सकते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बाद में हमारा दिमाग आसान प्रश्नों के उत्तर भी सोच पाने में भी कई बार मुश्किल में पड़ जाता है.
उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका यही है कि जब आप उत्तर लिखने बैठे तो उन सभी प्रश्नों का हल सबसे पहले लिखे, जिनके उत्तर आपको सबसे अच्छे तरीके से पता हों. उसके बाद ही आप किसी और प्रश्न का हल करें. ठीक यही चीज वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए भी है. पहले उन्हीं प्रश्नों का हल करें, जिसके ऑप्शन आपको पता है. ऐसा करके आप अपना बहुत कीमती ही समय बचा पाएंगे और परीक्षा में मुश्किल प्रश्नों को भी हल करने के लिए आपके पास बहुत पर्याप्त समय मिलेगा.
First Published :
February 12, 2025, 11:16 IST