![Rohit Sharma And Jos Buttler](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे तो ऐसा ही कुछ तीसरे मुकाबले भी देखने को मिला जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम इसी के साथ लगातार टॉस हारने के मामले में एक अनचाही लिस्ट का भी हिस्सा बन गई है, जिसमें टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2023 में वनडे में टॉस जीता था। इसके बाद अब तक वह इसे जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
455 दिन पहले भारतीय टीम वनडे में टॉस जीतने में कामयाब हुई थी
भारतीय टीम ने वनडे में आखिरी बार साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीता था, उसके बाद से अब तक टीम इंडिया ने कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें से किसी में भी वह टॉस जीतने में कामयाब नहीं हो सके हैं। भारतीय टीम ने साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला, साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज और इसके बाद साल 2024 में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और अब घर पर साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज मुकाबले में हुए सभी टॉस गंवाए हैं। इसी के साथ अब लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैचों में टॉस गंवाने के मामले में भारतीय टीम नीदरलैंड्स के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है। नीदरलैंड्स की टीम ने साल 2011 मार्च महीने से लेकर साल 2013 अगस्त महीने तक कुल 11 वनडे मैचों में लगातार टॉस गंवाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर उसे 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेलने हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। टीम इंडिया ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई अपनी स्क्वाड में 2 बदलाव किए हैं, जिसमें उन्होंने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह पर हर्षित राणा को शामिल किया है तो वहीं यशस्वी जायसवाल की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है।
ये भी पढ़ें
इस खिलाड़ी का फर्जीवाड़ा देख सभी रह गए हैरान, कंकशन का बहाना कर पहुंचा दूसरे देश खेलने, अब होगी जांच
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का एक्शन आया सवालों के घेरे में, टेस्ट सीरीज में हासिल किए थे 16 विकेट