![horror film](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सिनेमा की दुनिया बहुत ही दिलचस्प है। ये दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ रुलाती भी है और कभी-कभी डराती भी है। पिछले दिनों सिनेमाघरों में कई हॉरर फिल्में रिलीज हुईं और इन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें डर और खौफनाक मंजरों वाली दुनिया यानी फिल्में पसंद हैं तो चलिए आज आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं। ये फिल्म ऐसे-ऐसे दृश्यों से भरी है, जिसे देखकर कई बार कुर्सी छोड़कर भागने का मन करता है। 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म उन दिनों के हिसाब से बेहद डरावनी थी।
2008 में रिलीज हुई थी ये हॉरर फिल्म
हम बात कर रहे हैं फ्रेंच फिल्म मार्टियर्स (2008) की, जो एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। मार्टियर्स में बदले से लेकर खतरनाक वायलेंस तक सब देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी और दृष्य हैं, जो ट्रॉमा दे जाते हैं। फिल्म की कहानी दो युवा लड़कियों, लूसी और ऐना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अतीत की दर्दनाक घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हैं। दोनों बचपन में दुर्व्यवहार का शिकार हुई थीं। लूसी को बचपन से ही एक क्रीचर के सपने आते रहते हैं और जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, उसके अतीत की सच्ची भयावहता सामने आती है। जिसके बाद लूसी अपनी दोस्त ऐना के साथ मिलकर बदले का प्लान बनाती है।
अकेले में देखने का ना उठाएं रिस्क
पहले भाग के बाद ये फिल्म और भी ज्यादा भयावह हो जाती है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो अकेले में इसे देखने की बजाय अपने दोस्तों के साथ इसे देखें, क्योंकि इसमें कई भयावह सीन हैं जो आपको डरा सकते हैं। चौंकाने वाले खून-खराबे से भरी मार्टियर्स को अपने समय की सबसे प्रभावशाली और विवादित हॉरर फिल्मों में से एक माना जाता है।
थिएटर से आधी फिल्म देखकर चले गए लोग
इस फिल्म के लेखक और निर्देशक पास्कल लॉगियर्स हैं और इसमें माइलेन जम्पानोई, मोरजाना उलाउई और कैथरीन बेगिन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। बताया जाता है कि फिल्म में इतने भयावह सीन थे कि फिल्म को थिएटर में देखने से पहले ही आधे दर्शक फिल्म छोड़कर चले गए थे। मार्टियर्स एक परेशान कर देने वाली फिल्म है, जिसमें कई डिस्टर्बिंग सीन हैं।