Last Updated:February 12, 2025, 13:44 IST
Vastu Tips: तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है. इसे रखने का भी एक निश्चित स्थान होता है. वास्तु में भी तुलसी रखने के नियम बताए गए हैं. वहीं अगर आप माता तुलसी के पास ये पांच चीजें रखते हैं तो बर्बादी आपके घर...और पढ़ें
![तुलसी के पास भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें, बर्बादी देगी दस्तक! तुलसी के पास भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें, बर्बादी देगी दस्तक!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/tulsi-vastu-2025-02-07a0ef51f58d25f02914007306a9b299.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
तुलसी वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- तुलसी के पास कूड़ेदान न रखें, धन की हानि होती है.
- तुलसी के पास जूते-चप्पल न रखें, नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
- तुलसी के पास कांटेदार पौधे न रखें, अशांति और तनाव बढ़ता है.
Vastu Tips: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र और पूजनीय माना जाता है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के आसपास कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें रखने से बचना चाहिए? वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जो तुलसी के आसपास रखने से नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं और धन-दौलत और तरक्की में बाधा उत्पन्न करती हैं. वास्तुशास्त्री अनिल शर्मा उन पांच चीजों का जिक्र कर रहे हैं, जिसे तुलसी के पास नहीं रखते.
कूड़ेदान:
तुलसी के आसपास कूड़ेदान रखना सबसे अशुभ माना जाता है. तुलसी को साफ और स्वच्छ वातावरण पसंद होता है और कूड़ेदान रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे घर में दरिद्रता आती है और धन की हानि होती है.
जूता-चप्पल:
तुलसी के पास जूते-चप्पल रखना भी अशुभ माना जाता है. जूते-चप्पल को अशुद्ध माना जाता है और इन्हें तुलसी के पास रखने से तुलसी की पवित्रता कम होती है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
कांटेदार पौधे:
तुलसी के आसपास कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस आदि नहीं रखने चाहिए. कांटेदार पौधे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं जिससे घर में अशांति और तनाव का माहौल बनता है. इससे धन और समृद्धि में भी बाधा आती है.
शिवलिंग:
तुलसी के पास शिवलिंग रखना भी वर्जित है. तुलसी और शिवलिंग दोनों ही पवित्र और पूजनीय हैं लेकिन इन्हें एक साथ नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन की हानि होती है.
मांस और मदिरा:
तुलसी के आसपास मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. तुलसी को सात्विक और पवित्र वातावरण पसंद होता है और मांस और मदिरा का सेवन करने से तुलसी की पवित्रता कम होती है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
उपाय:
- तुलसी के आसपास हमेशा साफ-सफाई रखें.
- तुलसी को नियमित रूप से जल अर्पित करें और उसकी पूजा करें.
- तुलसी के आसपास सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली चीजें जैसे फूल, दीपक आदि रखें.
- तुलसी के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं.
First Published :
February 12, 2025, 13:44 IST