Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 16:11 IST
छपरा के सीतापुर गांव में रमेश प्रसाद ने जुगाड़ से पॉलिटेनल तैयार कर सब्जी के बीज उगाए, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. आसपास के किसान भी इस आईडिया से प्रभावित हो रहे हैं.
रमेश कुमार बीज उगा कर कर रहे हैं मोटी कमाई
विशाल कुमार/छपरा. छपरा के किसान खेती किसानी को आगे बढ़ाने के लिए अब जुगाड़ का भी सहयोग ले रहे हैं. इसी का एक उदाहरण जिले के मांझी प्रखंड के अंतर्गत सीतापुर गांव से मिला है, यहां सरकार से सेड लगाने में सहयोग न मिलने पर जुगाड़ से ही सेड तैयार कर दिया गया. इसे ‘पॉलिटेनल’ भी कहा जाता है, जिसमें बीज काफी आसानी से और बहुत जल्दी निकल जाते हैं. यह ‘पॉलिटेनल’ शीतलपुर गांव के निवासी रमेश प्रसाद की ओर से तैयार किया गया है.
इस पॉलिटेनल में सब्जी का बीज उगा कर बेचते हैं, जिससे अच्छी कमाई हो रही है. इन लोगों ने करेला, लौकी, गेवर, बरो सहित एक दर्जन से अधिक वैरायटी के बीज उगाए हैं, यह बीज 4 से 5 दिन में तैयार हो जाते हैं और पौधे काफी हरे-भरे रहते हैं. इनका काम है कि तैयार किए गए बीज को बेच दिया जाए. इस आईडिया को देखकर आसपास के किसान भी काफी प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें रमेश प्रसाद की ओर से जुगाड़ से पॉलिटेनल बनाने और उसमें बीज तैयार करने का भी आईडिया सिखाया जा रहा है.
खुद किया सेड तैयार
लोकल 18 से रमेश प्रसाद ने बताया कि उनके पास खेती करने के लिए जमीन काफी कम है, जिसके कारण सेड लगाने के लिए जमीन नहीं मिल पाती. इसके बाद, उन्होंने खुद जुगाड़ू सेड तैयार किया है, जिसे पॉलिटेना भी कहा जाता है. इसमें 10-12 वैरायटी के सब्जी के बीज उगाए जाते हैं, जो चार से पांच दिन में निकल आते हैं और पौधे काफी हरे-भरे रहते हैं.
कर रहें मोटी कमाई
रमेश प्रसाद कहते हैं कि तैयार किए गए बीजों को बेचकर उन्हें अच्छी कमाई हो रही है और यह जुगाड़ काफी कारगर साबित हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस आईडिया से किसान खुद बीज उगा कर अच्छी खेती कर सकते हैं या फिर बीज बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि यह आइडिया किसानों को काफी पसंद आ रहा है और कई किसानों को इस संबंध में जानकारी भी दे चुके हैं.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 16:11 IST