भारत में बैन कई सारे चीनी ऐप्स की फिर हुई एंट्री, Play Store और App Store पर हुए लिस्ट

2 hours ago 1
Chinese apps banned in India, banned chinese apps, china app ban, 200 apps banned in china, xender a Image Source : फाइल फोटो भारत में कई सारे चीनी ऐप्स की एक बार फिर से हुई वापसी।

साल 2020 में भारत ने सुरक्षा कारणों से कई सारे चाइनीज ऐप्स (Chinese apps) को पूरी तरह से बैन कर दिया था। लेकिन चीन के साथ पिछले कुछ सालों में संबंध सधरने के बाद अब कई सारे ऐप्स की एक बार फिर से वापसी हो चुकी है। आपके लिए अच्छी खबर है कि आईफोन और एंड्रॉयड के लिए कुल 36 ऐप्स की वापसी हुई है।

आपको याद दिला दें कि साल 2020 में गलवान घाटी में झड़प के बाद सरकार ने सुरक्षा कारणों से कई सारे ऐप्स को बैन कर दिया गया था। उस समय सरकार की तरफ से UC Browser, Shein, और TikTok समेत करीब 59 ऐप्स को बैन किया गया था। इसके दो साल बाद कंपनी ने 2022 में एक बार फिर से PUBG, Garena Free Fire समेत कई सारे ऐप्स का एक्सेस भारत में रोक दिया था। 

iOS और Android यूजर्स का काम होगा आसान

भारत ने करीब 200 चाइनीज ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन, अब कुछ ऐप्स की वापसी एक बार फिर से हो चुकी है। Shein एक चाइनीज ऑनलाइन फैशन ऐप है जो एक बार फिर से वापस आ चुका है। इस बार इस ऐप की वापसी रिलायंस के साथ पार्टनरशिप के तौर पर हुई है। 

चीन और भारते बीच सुधरते संबंध के बाद अब एक बार फिर से चीनी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर वापसी कर रहे हैं। इंडिया टुडे की फाइंडिग्स के मुताबिक भारत में बैन ऐप्स में से करीब 36 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर लिस्ट किया जा चुका है। हालांकि इस बार भारत में वापसी करने वाले ऐप्स में से कुछ को रीब्रैंडिंग के साथ पेश किया गया है जबकि कुछ को एक नए रंग रूप और लोगो के साथ पेश किया गया है।

इन ऐप्स की हुई वापसी

भारत मे वापसी करने वाले ऐप्स में Xender, Shien, Youku, Taobao, MangoTV और Tantan समेत कई सारे ऐप्स शामिल हैं। आपको बता दें कि Xender एक फाइल शेयरिंग ऐप है। वहीं Youku एंटरटेनमेंट के लिए स्ट्रीमिंग ऐप है। Taobao एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। Tantan चीन का एक डेटिंग प्लेटफॉर्म है।

बैन ऐप्स की वापसी के बाद आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। यूजर्स के कई सारे काम आसान होने वाले हैं। जिन ऐप्स ने भारत में वापसी की है उनमें कुछ ऐप्स फाइल शेयरिंग के लिए हैं तो कुछ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हैं। इसके साथ ही एंटरटेनमेंट, कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग कैटेगरी वाले ऐप्स भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone चलाने वालों की हो गई मौज, लौट आया ये चीनी ऐप, App Store पर हुआ लिस्ट

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article