Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 13:46 IST
Shab-E-Baraat Today: शब-ए-बारात 2025 का पर्व आज रात पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. प्रशासन ने शहर में सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए है. ताकि शिया समुदाय बिना किसी परेशानी के पर्व को शां...और पढ़ें
![शब-ए-बारात आज, जानें क्यों शिया समुदाय के लिए खास; भारी वाहनों पर लगी रोक शब-ए-बारात आज, जानें क्यों शिया समुदाय के लिए खास; भारी वाहनों पर लगी रोक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4972486_cropped_12022025_132437_blogtrafficcongestionhero2_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Bike
हाइलाइट्स
- शब-ए-बारात आज रात जमशेदपुर में मनाया जाएगा।
- शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी।
- शिया समुदाय के लिए यह रात खास होती है।
जमशेदपुर. जमशेदपुर में गुरुवार रात को शब-ए-बारात का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर शहर में सुरक्षा और यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. डीसी अनन्या मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त आदेश से गुरुवार शाम 6:00 बजे से शुक्रवार सुबह 6:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी.
नो एंट्री और रूट प्लान
शहर में यातायात सुचारू रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. मानगो, डिमना चौक, पारडीह चौक, साकची और बिष्टुपुर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों को रोका जाएगा. केवल यात्री बसों को आवागमन की अनुमति दी गई है.
भारी वाहन इन मार्गों से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे:-
डिमना चौक, पारडीह चौक से शहर के अंदर नो एंट्री
बर्मामाइंस, साकची, सोनारी, धतकीडीह इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रण
मरीन ड्राइव और टेल्को मार्ग से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा
शब-ए-बारात का महत्व और धार्मिक आयोजन
मुस्लिम समुदाय इस रात को विशेष इबादत में बिताते हैं. मगरिब की नमाज के बाद श्रद्धालु कब्रिस्तानों का रुख करेंगे, जहां वे अपने पूर्वजों की कब्रों पर चिराग जलाएंगे, फूल चढ़ाएंगे और फातेहा पढ़ेंगे. इसके लिए शहर के जुगसलाई, बर्मामाइंस, सोनारी, साकची और मानगो के कब्रिस्तानों में विशेष सफाई और सजावट की गई है.
इसके बाद लोग मस्जिदों में रातभर नमाज, कुरआन की तिलावत और दुआ में समय बिताएंगे. मस्जिदों को विशेष रोशनी और सजावट से खूबसूरत बनाया गया है.
शिया समुदाय की परंपराएं
शिया समुदाय के लिए यह रात और भी खास होती है, क्योंकि इसे 12वें इमाम हजरत महदी अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, घरों में विशेष पकवान बनते हैं और इमाम महदी की शान में कसीदे पढ़े जाते हैं.
जाकिर नगर इमामबारगाह में विशेष महफिल का आयोजन होगा.
महफिल के बाद विशेष नमाज अदा की जाएगी.
अरीजा (विशेष दुआ) को नदी में प्रवाहित किया जाएगा.
पटाखों के साथ जश्न मनाया जाएगा.
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं. शब-ए-बारात को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. शहरवासी सुरक्षित माहौल में शब-ए-बारात का पर्व मना सकें, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 13:46 IST