Last Updated:February 12, 2025, 11:19 IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों यूके में रहने वाले एक मुस्लिम दंपति की काफी चर्चा हो रही है. इस कपल के पहले से दस बच्चे हैं और अब दोनों ग्यारहवें की तैयारी में हैं.
![मुस्लिम पति ने इस्तेमाल किया कंडोम, लोगों को बताया अनुभव, ये तो वैसा ही है... मुस्लिम पति ने इस्तेमाल किया कंडोम, लोगों को बताया अनुभव, ये तो वैसा ही है...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/father-of-11-children-2025-02-f773ab68b66861a50c1c24f67e1b20e6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सरकारी मदद पर पैदा किये दस बच्चे (इमेज- सोशल मीडिया)
बीते कुछ समय में दुनिया में मुस्लिमों की जनसंख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसा लग रहा है जैसे इनकी संख्या में विस्फोट हो गया है. इसके पीछे कई वजह बताई जाती है. मुस्लिम ज्ञान के अभाव में बिना सुरक्षा के ही एक के बाद एक बच्चे पैदा करते जा रहे हैं. कई लोगों को ये उनकी जनसंख्या बढ़ाकर दुनिया पर हुकूमत करने का एजेंडा लगने लगा है. ववहीं कई धर्म का हवाला देकर बच्चों को खुदा की नेमत बताकर पैदा किए जा रहे हैं.
एक बच्चे की परवरिश करना काफी मुश्किल काम है. उसकी जरूरतें पूरी करने से लेकर उसे अच्छा इंसान बनाना काफी चैलेंजिंग होता है. आज के इस महंगाई वाले समय में एक बच्चे की जिम्मेदारी ही काफी कठिन होती है. लेकिन कई लोग इस समय में भी एक के बाद एक बच्चे पैदा किए जा रहे हैं. इसी में शामिल है यूके का रहने वाला एक शख्स. सोशल मीडिया पर इस शख्स के परिवार की काफी चर्चा हो रही है.
बेरोजगारी में भी इतने बच्चे
मोहम्मद नाम का ये शख्स यूके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. शख्स के पहले से दस बच्चे हैं और अब उसकी 35 वर्षिय पत्नी फिर से प्रेग्ननेंट है. शख्स ने कहा कि बच्चे खुदा की नेमत होते हैं. ऐसे में वो इनके आने को रोक नहीं सकते हैं. खुद पचास साल के मोहम्मद का कहना है कि अभी वो और भी बच्चे पैदा करने की चाहत रखता है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि शख्स बेरोजगार है और सरकार से मिलने वाले फंड से उसका घर चलता है.
कंडोम पर दी ऐसी राय
जब मोहम्मद से पूछा गया कि क्या उसने बच्चों पर रोक लगाने की कोशिश नहीं की तो उसका जवाब सबको हैरान कर गया. मोहम्मद ने बताया कि उसने अपनी जिंदगी में एक बार कंडोम का इस्तेमाल किया था लेकिन वो उसे अच्छा नहीं लगा. ये वैसा ही है जैसे नकली और असली दांत से खाने के बीच का फर्क. अपने पति की इस सोच से उसकी पत्नी भी इत्तेफाक रखती है. फिलहाल इस फैमिली की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है. बिना किसी जॉब के सरकार की मदद पर इतने बच्चे पैदा करने वाले मोहम्मद की लोग काफी आलोचना करते नजर आए.
First Published :
February 12, 2025, 11:19 IST
मुस्लिम पति ने इस्तेमाल किया कंडोम, लोगों को बताया अनुभव, ये तो वैसा ही है...