Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 11:19 IST
जोधपुर के एक बुजुर्ग ने लकड़ी के कांटों पर बेर लटकाकर बेचने का अनूठा तरीका अपनाया, जिससे लोग आकर्षित होकर बेर खरीदने लगे और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
!['बाबू जी' का अनोखा जुगाड़, अलग है इस बुजुर्ग का बिजनेस करने का अंदाज 'बाबू जी' का अनोखा जुगाड़, अलग है इस बुजुर्ग का बिजनेस करने का अंदाज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971965_cropped_12022025_101044_screenshot_202502120933593_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सड़क किनारे बेर बेचते हुए बाबूजी
हाइलाइट्स
- जोधपुर के बुजुर्ग ने अनोखे अंदाज में बेर बेचे.
- लकड़ी के कांटों पर बेर लटकाकर लोगों को आकर्षित किया.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
जोधपुर. बिजनेस तो हर कोई करता है मगर बिजनेस करने का जो तरीका है वो अलग-अलग होने के कारण लोगों को काफी अट्रैक्टिव करता है. किसी काम को करने के लिए आपके पास एक अलग कला होना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जब बेर बेचने का काम किया तो उन्होंने जिस तरीके से उसको प्रदर्शित किया कि लोगों खींचे चले आए. उनका बेर बेचने का तरीका इतना अलग और अनूठा है कि लोग उसके दीवाने हो गए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे और पूछने लगे कि आखिर उनके दिमाग में इस तरह का आइडिया आता कहां से है? देखिए, जिस तरह से उन्होंने लकड़ी के कांटों पर बेर के थैलों को लटकाया है, वह अलग ही है लोग इसे दूर से ही देख लेते हैं कि यह शख्स क्या बेच रहा है, इसलिए हर कोई रुक जाता है और बेर खरीद लेता है.
राजस्थान के जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बेर की खेती लगभग जोरों है. किसान और स्थानीय विक्रेता ताजा बेर लेकर बाजार और सड़कों पर बिक्री के लिए पहुंचते हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक अनोखी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बेर बेचने के लिए ऐसी जुगाड़ का सहारा लिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
बेचने का देसी तरीका
दरअसल, जोधपुर के इस ‘बाबू जी’ ने लकड़ी और कुछ अन्य साधनों की मदद से एक अनूठा स्टैंड तैयार किया, जिस पर बेर की थैलियां सलीके से लटकी हुई हैं. इस जुगाड़ का अंदाज इतना आकर्षक है कि राहगीर रुककर इसे देखते हैं और फिर बेर भी खरीदते हैं. बाबू जी का यह देसी तरीका लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे.
यह भी पढ़ें- फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंची लड़की, देखते ही दिल दे बैठे अफसर साहब, फिर यू मुकम्मल हुआ प्यार
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी इनोवेशन
यह फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस देसी जुगाड़ की सराहना कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि यह अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो किसी भी जुगाड़ को हम आसानी से कर सकते हैं. भारत के ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में इस तरह के जुगाड़ आमतौर पर देखने को मिलते हैं. संसाधनों की कमी के बावजूद लोग अपनी सूझबूझ से नए तरीके ईजाद कर लेते हैं. बाबू जी का यह तरीका भी इस बात का प्रमाण है कि सही सोच और मेहनत से किसी भी चीज़ को बेहतर तरीके से किया जा सकता है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 11:19 IST