Last Updated:February 12, 2025, 08:41 IST
माता-पिता को बिल्कुल आइडिया ही नहीं था कि उनका बेटा क्या कांड कर आया है. उनकी आंखों में तब आंसू आ गए, जब उन्हें लग्ज़री कारों के मुआवज़े का बिल मिला.
![बेटे ने पटाखे से 'उड़ा' दी लग्ज़री कार, मां-बाप बेखबर, पकड़ने पहुंची पुलिस! बेटे ने पटाखे से 'उड़ा' दी लग्ज़री कार, मां-बाप बेखबर, पकड़ने पहुंची पुलिस!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/boy-blast-2025-02-d59df1ad2a936e4424cab9c9a442183f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
लड़के ने कर दिया ब्लास्ट, उड़ गईं कारें.
बच्चों की शरारतों के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा. तरह-तरह की बदमाशियों से बच्चे कई बार तो माता-पिता को भी मुश्किल में डाल देते हैं. उन्हें सोचना पड़ जाता है कि वो आखिर इस मुसीबत से निकलें तो कैसे. हालांकि इस बार पड़ोसी देश चीन से जो मामला सामने आया है, वो बिल्कुल ही अलग है. एक लड़के ने ऐसा कांड किया कि उसका पूरा घर हिल गया है.
पटाखे फोड़कर खेलना बच्चों को खूब पसंद होता है. खासतौर पर शैतान बच्चे इससे ऐसे खतरनाक खेल करते हैं कि कई बार वो जानलेवा भी हो जाते हैं. ऐसे ही एक बच्चे के माता-पिता को बिल्कुल आइडिया ही नहीं था कि उनका बेटा क्या कांड कर आया है. उनकी आंखों में तब आंसू आ गए, जब उन्हें लग्ज़री कारों के मुआवज़े का बिल मिला क्योंकि ये बहुत ज्यादा था.
पटाखे से ‘उड़ा’ दीं लग्ज़री कारें
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के रहने वाले एक लड़के ने कुछ जलते हुए पटाखे एक सीवर में फेंके और भाग गया. इसी के ऊपर Porsche, BMW और Audi जैसी लग्ज़री कारें खड़ी हुई थीं. सीवर में पटाखे की वजह से विस्फोट हुआ और कुल 8 लग्ज़री गाड़ियों को नुकसान हुआ. इंश्योरेंस कंपनी के मुताबिक ये पूरा डैमेज 285,000 yuan यानि करीब 34 लाख रुपये का है. मामला सिचुआन प्रांत की जिज़ॉन्ग काउंटी का है. सीसीटीवी की फुटेज में दिख रहा है कि धमाका इतना तेज़ था कि कुछ गाड़ियां हवा में उड़ गईं और एक तो पूरी तरह पलट गई. हालांकि बच्चे को खुद कोई चोट नहीं आई है.
कोर्ट में पहुंचा मामला, भरना पड़ेगा हर्जाना
डैमेज हुई तीन कारों का इंश्योरेंस था और उन्हें कंपनी से तो पैसे मिल जाएंगे. हालांकि Beijing Zhong Wen Law Firm के वकील का कहना है कि क्लाइंट चाहें तो लड़के के परिवार से डैमेज के पैसे मांग सकते हैं. अगर वे साबित कर दें कि सीवर सिस्टम को ठीक से मैनेज नहीं किया गया था, तो हर्जाना आधा बंट जाएगा और अगर वे साबित कर दें कि रेस्टोरेंट ने गाड़ियां नो पार्क ज़ोन में पार्क कराई थीं, तो रकम तीन हिस्सों में बंट जाएगी. इसी बीच परिवार की ओर से बच्चे की दादी ने एक वीडियो रिलीज़ करके पोते के कांड पर माफी मांगी है.
First Published :
February 12, 2025, 08:41 IST
बेटे ने पटाखे से 'उड़ा' दी लग्ज़री कार, मां-बाप बेखबर, पकड़ने पहुंची पुलिस!