Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:44 IST
Wheat Crop Bumper Production: बुंदेलखंड में पहली बार गेहूं में इल्ली का प्रकोप को दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है, ऐसे में अपने गेहूं से इन कीटों को खत्म करने और फसल से बंपर उत्पादन ल...और पढ़ें
गेहूं
हाइलाइट्स
- बुंदेलखंड में गेहूं की फसल पर इल्ली का प्रकोप.
- रासायनिक और जैविक उपायों से कीट नियंत्रण.
- वैज्ञानिकों की सलाह से फसल का बंपर उत्पादन.
अनुज गौतम, सागर : सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में व्यापक पैमाने पर गेहूं की खेती की जाती है, यहां का शरबती गेहूं देश भर में प्रसिद्ध है, इस सीजन 3 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गेहूं उगाया गया है, लेकिन बुंदेलखंड में पहली बार गेहूं में इल्ली का प्रकोप को दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है, ऐसे में अपने गेहूं से इन कीटों को खत्म करने और फसल से बंपर उत्पादन लेने के लिए कृषि वैज्ञानिक ने कुछ जरूरी सलाह दी है, इसमें उन्होंने रासायनिक और जैविक दोनों तरह के उपाय बताए हैं, जिन्हें अपना कर किसान भाई इल्ली पर कंट्रोल कर सकते हैं.
बुंदेलखंड में पहली बार इल्ली का प्रकोप
सागर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर स यादव के मुताबिक जलवायु परिवर्तन की वजह से गेहूं की फसल में इल्ली की बीमारी देखने को मिल रही है इसकी वजह से जिन फसलों में बालिया आ गई है या फिर बालिया आने वाली है, उनको नुकसान पहुंचता है, सागर हो या बुंदेलखंड सभी जगह कम या ज्यादा रूप में यह समस्या इस बार देखने को मिल रही है.
इन रासायनिक दवाओं का स्प्रे करें
ऐसी स्थिति में जब इल्लियां आपके खेतों में ज्यादा दिखने लगे, imavektimvinjo 8, डेक्सो कार्ब , क्लोरोपायरीफास या अन्य जो कीटनाशी दवाई है, उनका वैज्ञानिकों की देखरेख में या सही मात्रा में इसका उपयोग करें, ध्यान दें कि कोई भी दवा एक्सपायरी ना हो और सही मात्रा में ही फसल पर छिड़काव करें क्योंकि बहुत सी जगह से फसल के जलने की शिकायत आ रही है. इन दावों का छिड़काव करके इस पर नियंत्रण कर सकते हैं.
जैविक उपाय अपनाकर नियंत्रित करें
वहीं अगर कोई अपनी फसल पर देसी उपाय अपनाना चाहता है तो वह 10 किलो नीम की पत्तियां 20 लीटर पानी में उबाल ले फिर उसे 200 लीटर पानी में मिलाकर पंप से स्प्रे कर दे, अगर नीम पत्ती नहीं है, तो नीम तेल भी 5 ml प्रति लीटर के हिसाब से मिलाए फिर पंप में इसके साथ में 20 से 25 ग्राम कपड़े धोने वाला सिर्फ भी मिले जिससे यह पत्तों में चिपक जाएगा और कीट खत्म हो जाएंगे, इनको अगर जैविक तरीके से तो छिड़काव करते हैं तो इससे भी नियंत्रण हो जाता.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:44 IST
इल्ली की उड़ जाएगी खिल्ली...गेहूं के खेत में करें ये स्प्रे फिर देखें कमाल!