Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:41 IST
फरवरी महीने में वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इस वीक में कपल्स अपने प्यार को खुलकर जताना चाहते हैं लेकिन भीड़-भाड़ और पब्लिक प्लेसेज़ पर प्राइवेसी की समस्या अक्सर बनी रहती है.
वैलेंटाइन स्पेशल: नोएडा के ये पार्क हैं कपल्स के लिए बेस्ट, जहां मिलेगा सुकून और
नोएडा: फरवरी का महीना आते ही प्यार की फिज़ा और भी रंगीन हो जाती है. खासतौर पर 12 फरवरी को हग डे और 13 फरवरी को किस डे के मौके पर कपल्स अपने प्यार को खुलकर जताना चाहते हैं, लेकिन भीड़-भाड़ और पब्लिक प्लेसेज़ पर प्राइवेसी की समस्या अक्सर बनी रहती है. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ शांत और रोमांटिक माहौल में समय बिताना चाहते हैं, तो नोएडा के ये कुछ खूबसूरत पार्क और ग्रीन स्पेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. जहां आप हग डे और किश डे को खुलकर मना सकते हैं.
नोएडा के बेस्ट पार्क्स जहां मिलेगी आपको प्राइवेसी और सुकून
अमिताभ पार्क, सेक्टर 15
नोएडा के सेक्टर 15, चिल्ला बॉर्डर के पास यह पार्क अपने शांत वातावरण और हरे-भरे पेड़ों की वजह से कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होती, जिससे आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा समय बिता सकते हैं. प्रकृति से प्रेम करने वाले लोगों को यहां डबल मजा आएगा.
शिवालिक पार्क, सेक्टर 34
ये पार्क अपने आप में अनोखा है, जहां एक बड़ा सा फील्ड और हरे भरे पेड़-पौधों के साथ यहां टहलने के लिए फुटपाथ बना हुआ है और जगह जगह बैठने के लिए आपको टेबल और ग्रास मिलेगी. जहां आप अच्छा समय स्पेंड कर पाएंगे. इस हरियाली में अपने साथी के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए शिवालिक पार्क एक शानदार विकल्प है. यहां की हरियाली और साफ-सुथरा वातावरण इसे कपल्स के लिए परफेक्ट जगह बनाता हैं.
चिल्ड्रन पार्क, सेक्टर 33
नाम भले ही चिल्ड्रन पार्क हो, लेकिन यह जगह कपल्स के लिए भी काफी अच्छी है. पार्क का एक कोना बेहद शांत और प्राइवेट रहता है, जहां आप अपने साथी के साथ खुलकर समय बिता सकते हैं.
वेदवन पार्क, सेक्टर 76
यह पार्क अपने धार्मिक और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. अगर आप ज्यादा भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं और शांति में अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है. घनी सोसाइटी के बीच में बना ये पार्क काफी शांत है.
खरगोश पार्क, सेक्टर 54
ये पार्क एरिया में बहुत बड़ा है, यहां पहाड़नुमा आकृति, फाउंटेन के साथ एक बड़ी झील और पेड़-पौधे किसी पहाड़ी एरिया का अनुभव कराते हैं. ये बहुत ही खूबसूरत पार्क है, जहां कपल्स को ज्यादा डिस्टर्ब नहीं किया जाता. यहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती आपके प्यार के पलों को और भी खास बना देगी. बड़ी झील के ऊपर बने फुट ओवर ब्रिज पर आप टहल सकते है, जो आपको किसी टूरिस्ट प्लेस का एहसास कराएगा.
ओखला बर्ड सेंचुरी
अगर आप शहर के शोरगुल से दूर एक अलग और रोमांटिक जगह की तलाश में हैं, तो ओखला बर्ड सेंचुरी परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ बोटिंग भी कर सकते हैं और पक्षियों की चहचहाहट के बीच कुछ यादगार पल बिता सकते हैं.
बायोडायवर्सिटी पार्क, सेक्टर 110
यह पार्क नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है. यहां कम लोग आते हैं, जिससे आपको अपने साथी के साथ प्राइवेसी मिलती है. यह जगह उन कपल्स के लिए बेस्ट है, जो भीड़भाड़ से दूर रहना चाहते हैं. यहां विभिन्न प्रजाति के पेड़ आपको देखने को मिलेंगे. ये पार्क भरपूर ऑक्सीजन और हरियाली के लिए मशहूर है.
नोएडा स्टेडियम पार्क, सेक्टर 21ए
यह जगह काफी बड़ी है और यहां आपको अपनी पसंद के अनुसार कोई शांत जगह मिल सकती है..हरियाली और खुला माहौल इसे कपल्स के लिए एक अच्छी पसंद बनाता है. यहां आप अपने साथी के साथ घूम सकते हैं.
डी पार्क, सेक्टर 62
सेक्टर 62 का डी पार्क कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है. यहां पेड़ों की छांव में आप आराम से अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. सेक्टर 62 और आड पास के लोग यहां अपने साथी के साथ समय बिताने के लिए आते है, इस पार्क में आपको आपके मनमुताबिक स्पेस मिलेगा जहां आपको कोई डिस्टर्ब करने वाला नहीं होगा.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:41 IST
कपल्स के लिए बेस्ट हैं नोएडा के ये पार्क, यहां खुलकर करें प्यार का इजहार