Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 11:43 IST
सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल 14 फरवरी से मेहरानगढ़ में आयोजित होगा. इसमें पद्मश्री अनवर खान मांगणियार, तलब खान मांगणियार, ओसेई क्वामे कोरानके, पुलियाट्टम टाइगर डांस और अन्य कलाकार भाग लेंगे.
कृष्ण कुमार गौर/जोधपुर. राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और विश्व की विभिन्न संगीत परंपराओं को एक मंच पर लाने वाला तीन दिवसीय सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल (सूफी फेस्टिवल) 14 फरवरी से मेहरानगढ़ में आयोजित होने जा रहा है. इस 16वें संस्करण में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतेंगे.
प्रसिद्ध कलाकार करेंगे प्रस्तुति
फेस्टिवल में राजस्थान के ख्यातनाम लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान मांगणियार और तलब खान मांगणियार अपनी जादुई आवाज़ का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा घाना के ओसेई क्वामे कोरानके, तमिलनाडु का पुलियाट्टम टाइगर डांस, कोमोरो आईलैंड की सूफी देबा परंपरा और आर्मेनिया के डुडुकनेर ड्रैसेज भी इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगे. कर्नाटक संगीत से जुड़ी रंजिनी और गायत्री, फ्रांस की संगीत कलाकार पेरिन बौरेल भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी.
संगीत, आध्यात्मिकता और प्रकृति का संगम
सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल केवल संगीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और आध्यात्मिकता के आपसी संबंधों को भी उजागर करता है. इस बार भी फेस्टिवल में यह जानने को मिलेगा कि कैसे परंपराएं समय और स्थान को जोड़ती हैं. राजस्थान के पारंपरिक खड़ताल और कमाइचा की धुनों से लेकर आदिवासी पुलियाट्टम टाइगर डांस तक, हर प्रस्तुति सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिक शांति को दर्शाएगी.
लुप्त हो चुके वाद्ययंत्र सेपेरोवा की गूंज
घाना के प्रसिद्ध संगीतकार ओसेई क्वामे कोरानके अपने दुर्लभ वाद्ययंत्र सेपेरोवा के सुरों से दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाएंगे. यह वाद्ययंत्र उत्तरी घाना की जनजातियों की ओर से राजाओं के मनोरंजन के लिए बजाया जाता था. 19वीं सदी में गिटार के आगमन के बाद यह लगभग लुप्त हो गया, लेकिन ओसेई इसे पुनर्जीवित कर रहे हैं.
पुलियाट्टम टाइगर डांस: शक्ति और परंपरा का प्रतीक
तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में प्रचलित पुलियाट्टम टाइगर डांस भी इस फेस्टिवल का विशेष आकर्षण होगा. यह डांस प्राचीन आदिवासी परंपराओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें नर्तक बाघ जैसी पोशाक पहनकर उसकी गतिविधियों की नकल करते हैं. इस प्रदर्शन में स्थानीय वाद्ययंत्रों, ड्रमों की गड़गड़ाहट और शिकारियों की गुर्राहट के बीच बाघों की चाल-ढाल को दिखाया जाता है.
दुनिया के प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल
पिछले कुछ साल में सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल दुनिया के प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी जगह बना चुका है. इस बार भी यह संगीत, परंपरा और आध्यात्मिकता के गहरे मेल का अद्भुत अनुभव कराएगा. मेहरानगढ़ की ऐतिहासिक दीवारों के बीच सूफी संगीत की गूंज हर आगंतुक के मन को सुकून देगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 11:43 IST