Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 23:47 IST
Job Camp: भोजपुर जिले के बेरोजगार युवा और युवतियों के लिए अच्छी खबर है. कृषि भवन में मौजूद नियोजन कार्यालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 25 जनवरी को जॉब कैम्प लगाया जाएगा. इस जॉब कैम्प में निजी कम्पनी Q...और पढ़ें
भोजपुर. भोजपुर जिले के बेरोजगार युवा और युवतियों के लिए अच्छी खबर है. कृषि भवन में मौजूद नियोजन कार्यालय में जब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 25 जनवरी को जॉब लगाया जाएगा. इस जॉब कैम्प में निजी कम्पनी Quess Crop Ltd के द्वारा टाटा मोटर्स, टाटा इलक्टॉनिक्स सर्विसेज एवं Flipkart हरियाणा भाग ले रही है. कैम्प में कई पदों पर अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी के साथ नौकरी दी जायेगी. यहां अभ्यर्थियों को योग्यतानुसार ऑन स्पॉट चयन किया जाएगा. जॉब कैम्प का आयोजन जिला कृषि कार्यलय में किया जा रहा है. कैंप में विभिन्न पदों पर नौकरी दी जायेगी. जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा दी गई है.
12 वीं पास के लिए सुनहरा मौका
जॉब कैंप जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी कम्पनी Quess Crop Ltd के द्वारा टाटा मोटर्स, टाटा इलक्टॉनिक्स सर्विसेज एवं Flipkart हरियाणा के द्वारा अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार चयन करेगी.इसमें पैकिंग, लोडिंग, मोटर मैकेनिक वाहन और अनलोडिंग के पद पर चयन होगा. शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं और अधिकतम आईटीआई और 12वीं तक होनी चाहिए.
दिया जायगा 12 हजार से 21 हजार वेतन
कंपनी द्वारा 18 वर्ष से 38 वर्ष तक के पुरुष व महिला बेराजगारों को पैकिंग, लोडिंग, मोटर मैकेनिक वाहन और अनलोडिंग के पद पर रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से 21 हजार वेतन दिया जायगा. ये वेतन अभ्यर्थियों के योग्यता के आधार पर तय किया जायेगा.इसके अलावे खाने, रहने एवं आने जाने का खर्च कम्पनी द्वारा ही दिया जायेगा.
जॉब कैम्प में हिस्सा लेकर ऑन स्पॉट नौकरी पाए
जॉब लेने वाले अभ्यर्थियों का जॉब प्लेस देश के अलग-अलग जगहों पर हो सकता है. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम ) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिला के सभी बेरोजगार पुरुषों से अपील किया है कि इस जॉब कैम्प में हिस्सा लेकर ऑन स्पॉट नौकरी पाए. ताकि जिला में बेरोजगारी से युवकों को छुटकारा मिल सके.
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य
इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है.
First Published :
January 22, 2025, 23:47 IST