पटना: मोकामा में हुए ताबड़तोड़ फायरिंग और गैंगवार की खबर के बाद बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का पहला बयान सामने आया है। इस गैंगवार में उनपर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वे बाल बाल बच गए। इस गैंगवार का वीडियो भी सामने आया था जिसमें दिख रहा है कि उस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं और वारदात के समय अनंत सिंह की सफेद रंग की गाड़ी भी वहीं दिख रही है। अनंत सिंह पर कई राउंड की फायरिंग की गई।
जवाब तो देना होगा ना...
अनंत सिंह ने कहा कि जब यह वारदात हो रही थी तो मैं रोड पर खड़ा था और जब मैं जगह पर पहुंचा उसे दौरान मामला खत्म हो गया और हम लौट कर गाड़ी में बैठ गए। अनंत सिंह से जब पूछा गया कि पुलिस से क्या उम्मीद रखते हैं इस पर उन्होंने कहा कि हम कोई गुहार नहीं करेगे लेकिन कहेंगे कि जब ऐसा मामला हुआ तो पुलिस को समय से पहुंचना चाहिए था यह काम पुलिस का है। मोकामा विधायक अनंत सिंह नेकहा कि जब कोई फायरिंग करेगा तो बचाव में जवाब तो देना होगा ना।
अनंत सिंह ने क्या-क्या कहा
अनंत सिंह ने कहा कि सुबह 6:00 बजे मेरे घर 10 से 15 लोग आए, घर आए लोगों ने कहा कि मेरे घर में ताला लगा दिया गया है, भगा दिया है और रुपया मांगा जा रहा है। शिकायत सुनने के बाद मैंने सभी लोगों को कहा कि आप थाना चले जाइए और डीएसपी से जाकर मिल लीजिए। उन लोगों की मुलाकात थाने में डीएसपी से हुई या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन 4 घंटे के बाद मैंने गांव के लोगों को फोन लगाया तो उन लोगों ने कहा कि अभी भी घर में वैसे ही ताला और कुंडी लगा हुआ है। इसके बाद हमने वहां जाकर ताला खोलने की सोची और वहां पहुंचकर ताला खोल दिया।
ताला खोलने के बाद हम सोनू मोनू को कहने के लिए उसके घर चले गए कि ऐसा गलती क्यों करता है। सोनू मोनू के घर जब हम पहुंचे तो हमने अपने दो आदमी से कहा कि देखो घर में सोनू मोनू है क्या। इसके बाद मेरा दोनों आदमी दौड़ने लगा और एक को गोली कंधे में लगी। हम लोगों का जो आदमी था उसको बचाने के लिए दौड़ा। इस दौरान गोली इधर से भी चली और उधर से भी गोली चली। मेरा आदमी जब जाकर सोनू मोनू से कहा कि विधायक जी मिलने आए हैं आप ऐसे काहे करते हैं इतने पर उसने गोली चला दी।
जानकारी के अनुसार अनंत कुमार सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को जमकर फायरिंग हुई जिसके बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। कहा जा रहा है कि इस फायरिंग की घटना में एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया है।