Agency:भाषा
Last Updated:January 23, 2025, 03:01 IST
EPFO Data: रोजगार के मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से नवंबर में 14.63 लाख मेंबर्स जुड़े हैं.
EPFO Data: रोजगार के मोर्चे पर खुशखबरी है. दरअसल, रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने पिछले साल नवंबर में 14.63 लाख नेट मेंबर्स जोड़े हैं. यह सालाना आधार पर 4.88 फीसदी ज्यादा है. निश्चित वेतनमान पर रखे जाने वालों के कर्मचारियों के पेरोल से यह जानकारी मिली.
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेट मेंबर्स की संख्या में बढ़ोतरी रोजगार के अवसर बढ़ने और कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है. इसे ईपीएफओ की प्रभावी पहुंच पहलों से बल मिला है.
मंथली आधार पर नेट मेंबर्स की बढ़ोतरी 9.07 फीसदी रही
मंत्रालय ने कहा कि मासिक आधार पर, अक्टूबर 2024 की तुलना में नेट मेंबर्स की बढ़ोतरी 9.07 फीसदी रही. प्रोविजनल पेरोल डेटा से पता चलता है कि ईपीएफओ ने नवंबर 2024 में लगभग 8.74 लाख नए सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया, जो एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में 18.80 फीसदी और यह अक्टूबर, 2024 के मुकाबले 16.58 फीसदी ज्यादा है.
18-25 आयु वर्ग का दबदबा
मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का एक महत्वपूर्ण पहलू 18-25 आयु वर्ग का दबदबा होना है. इस आयु वर्ग में 4.81 लाख नए मेंबर्स जुड़े हैं, जो नवंबर 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों का 54.97 फीसदी है. नवंबर, 2024 में 18-25 वर्ष आयु वर्ग में 5.86 लाख नेट मेंबर्स जोड़े गये थे, जो अक्टूबर 2024 की तुलना में 7.96 फीसदी ज्यादा है.
सालाना आधार पर नवंबर में 34.75 फीसदी बढ़ोतरी
नवंबर के पेरोल डेटा के अनुसार, ईपीएफओ से लगभग 14.39 लाख मेंबर निकल गए और बाद में दोबारा संगठन से जुड़ गए. यह डेटा पिछले महीने यानी अक्टूबर, 2024 की तुलना में 11.47 फीसदी और सालाना आधार पर नवंबर, 2024 में 34.75 फीसदी की अहम बढ़ोतरी है.
नए मेंबर्स में से लगभग 2.40 लाख महिलाएं
डेटा के महिला-पुरूष आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि नवंबर, 2024 के दौरान जोड़े गए नए मेंबर्स में से लगभग 2.40 लाख महिलाएं हैं. अक्टूबर, 2024 की तुलना में इसमें 14.94 फीसदी की बढ़ोतरी है वहीं नवंबर, 2023 से तुलना करने पर सालाना बढ़ोतरी 23.62 फीसदी है. इसके अलावा, नवंबर के दौरान शुद्ध रूप से जोड़ी गई महिला मेबर्स की संख्या 3.13 लाख रही, जो अक्टूबर 2024 के मुकाबले 12.16 फीसदी जबकि पिछले साल नवंबर से 11.75 फीसदी ज्यादा है.
आंकड़ों के राज्यवार विश्लेषण से पता चलता है कि टॉप 5 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नेट मेंबर्स की संख्या में बढ़ोतरी लगभग 59.42 फीसदी है, जिससे नवंबर के दौरान कुल मिलाकर लगभग 8.69 लाख नेट मेंबर्स जुड़े. सभी राज्यों में, महाराष्ट्र नवंबर के दौरान शुद्ध रूप से 20.86 फसदी मेंबर जोड़कर अग्रणी है. नवंबर महीने में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में व्यक्तिगत रूप से नेट रूप से कुल मेंबर्स में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 03:01 IST