Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 06:42 IST
Manali Murder Case: हिमाचल प्रदेश के मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान 20 साल के दक्ष की चाकू से हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में जुटी है. इससे पहले, मंगलवार को चंबा में भी हत्या की वारदात पेश आई थी.
हाइलाइट्स
- मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान युवक की हत्या.
- पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, सीसीटीवी फुटेज की जांच.
- जनवरी में हिमाचल में अब तक छह मर्डर केस.
मनाली. हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे में दूसरा मर्डर हुआ है. चंबा के बाद अब सूबे के मनाली में 20 साल के युवक की हत्या की गई है. मनाली में विंटर कार्निवाल के बीच यह वारदात पेश आई है जिससे घाटी में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, कुल्लू जिले के मनाली में आजकल विंटर कर्निवॉल चल रहा है. यहां पर बुधवार रात को दक्ष नाम के युवक की कुछ युवकों ने चाकू से हत्या कर दी. मनाली की मनु रंगशाला में यह घटना हुई है, जहां पर हजारों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, युवक के दोस्तों पर ही हत्या के आरोप लग रहे हैं, लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.
उधर, मृतक युवक की पहचान दक्ष (20) के रूप में हुई है. जो वशिष्ठ गांव का रहने वाला था. दक्ष के चाचा श्यामलाल ने बताया कि जब वे मनाली अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस का पूरा सहयोग किया. श्यामलाल ने कहा कि मनु रंगशाला में सभी लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे थे, तभी बैक स्टेज पर उनके भतीजे की हत्या कर दी गई.
श्यामलाल ने मांग की है कि मनाली पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे. अगर गुरुवार सुबह तक आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हुई तो शव को मॉल रोड पर रखा जाएगा और मनाली घाटी के सभी लोग मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उधर, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
चंबा में मंगलवार को हुआ था मर्डर
इससे पहले, सूबे के चंबा जिले के चुराह में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में साली को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका आरोपी पति फरार हो गया था. जमीन विवाद में महिला ने पति के साथ अपनी ही सगी बहन का सुहाग उजाड़ दिया था. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही महीने में अब तक छह मर्डर केस सामने आ चुके हैं.
Location :
Manali,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 06:42 IST