Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 09:29 IST
Ayodhya weather: मौसम विभाग की बात करें तो मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री है तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभा...और पढ़ें
अयोध्या
अयोध्या: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों से मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में ठंड से लोगों का आवागमन भी काम हो गया है, लेकिन सुबह से घने कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हुई है, तो वही दूर दराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर घने कोहरे में सरयू स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन भी कर रहे हैं.
भगवान राम की नगरी में आज शीत लहरी का कहर देखने को मिला. पूरी रामनगरी सफेद धुंध में लपेटी हुई है. दूर दराज से श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का दौर लगातार चल रहा है. ठंड पर आस्था भारी है. ठंड की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी है. अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने अयोध्या में प्रशासनिक व्यवस्थाओं का धन्यवाद दिया है.
मौसम विभाग की बात करें, तो मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री है और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है. आने वाले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. पश्चिमी हवा के समान गति से चलने की भी संभावना है .
घने कोहरे के बीच जहां गाड़ियों की रफ्तार धीमी है, तो वहीं श्रद्धालु भी जय श्री राम के उद्घोष के साथ पवन पुत्र हनुमान और प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 09:29 IST
अयोध्या में छाया घना कोहरा गाड़ियों की रफ्तार हुई धीमी जानें मौसम का हाल