Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 12:20 IST
Anant Singh VIDEO: अनंत सिंह ने कहा कि हम हमेशा से जनता के साथ जाते रहे हैं. जनता की परेशानी के लिए आगे भी जाना होगा तो जाएंगे. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. अनंत सिंह ने कहा कि जिसको जितना केस करना है कर दें ...और पढ़ें
पटना. बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर फायरिंग के बाद मोकामा में पुलिस प्रशासन काफी एक्टिव है. वहीं सोनू-मोनू गैंग से झड़प और गोलीबारी की घटना को लेकर अनंत सिंह ने एक बार फिर से बेबाकी से अपनी बात रखी है. गुरुवार को अनंत सिंह ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि जनता को कोई अगर तंग करेगा तो उसको छोड़ेंगे नहीं. अनंत सिंह ने कहा कि उनके पास पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके बाद वह उस गांव में गए जहां गोलीबारी हुई. अनंत सिंह ने कहा कि पहले उनलोगों ने गोली चलायी तब बचाव में हमारे लोगों ने गोली चलाई.
अनंत सिंह ने कहा कि हम हमेशा से जनता के साथ जाते रहे हैं. जनता की परेशानी के लिए आगे भी जाना होगा तो जाएंगे. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. अनंत सिंह ने कहा कि जिसको जितना केस करना है कर दें हम केस से डरने वाले नहीं हैं. वहीं अनंत सिंह ने कहा कि प्रशासन का काम है कि वे लोग हमारे लोगों को सुरक्षा दें.
VIDEO में सुनिए अनंत सिंह ने और क्या क्या कहा?
Mokama: हत्या की साजिश रचने वाले लोगों को लेकर बोले अनंत सिंह..#AnantSingh #Badh #BiharNews #News18Bihar pic.twitter.com/mW6oNoYFFL
— News18 Bihar (@News18Bihar) January 23, 2025
बता दें, बाढ़ अनुमंडल के मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा अनंत सिंह समर्थक और सोनू-मोनू गैंग में जमकर फायरिंग मामले में देर रात 3 केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार एक केस पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू और दोनों के समर्थकों पर किया है. वहीं दूसरा केस सोनू-मोनू की मां ने अनंत सिंह और उसके समर्थक पर किया है. इसके तीसरा केस मुकेश ने सोनू-मोनू और उसके समर्थकों पर किया है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के अनुसार ये तीनों केस पंचमाला थाना में किए गए हैं.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 12:19 IST