Last Updated:January 23, 2025, 18:30 IST
Aurangabad News: अब जिले के लोग 40 से ज्यादा साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन व्यंजनों की वैरायटी का टेस्ट ले पाएंगे. दरअसल सदर प्रखंड मुख्यालय में जिले का पहला फूड पार्क बनाया गया हैं. अब यहां बंगाल के कारीगरो...और पढ़ें
फूड पार्क
औरंगाबाद:- जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय में जिले का पहला फूड पार्क बनाया गया हैं. जिसमें 40 से ज्यादा वैरायटी का लोग आनंद ले सकेंगे. शहर के दानी बीघा में बने इस फूड पार्क में साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन सभी व्यंजनों का लोग आनंद ले पाएंगे. वहीं यहां पर फूड और राशन सामग्री की पैकिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी.
फूड पार्क में किया गया तब्दील
आपको बता दें, कि दानी बिगहा में स्थित यह परिसर जिला परिषद् द्वारा बनाया गया था, जिसे बस स्टैंड के रूप में विस्तार करना था, लेकिन अब इसे फूड पार्क में तब्दील किया गया है. बता दें 8 महीने पहले जिले के शाश्वत ग्रुप के मालिक कुंदन माथुर ने इसे लिया था. इस परिसर में 12 से अधिक शेड दुकानें, तो वहीं 5 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा खाली स्पेस है. इस परिसर में कई स्टॉल लगाने के लिए छोटी दुकानें भी बनाई गई हैं, जिसे अब फूड पार्क में तब्दील किया गया है.
भारी संख्या में पहुंचेंगे पर्यटक
इस फूड पार्क के मालिक कुंदन माथुर ने बताया, औरंगाबाद जिला NH पर स्थित है. ऐसे में बोधगया से बनारस जाने वाले पर्यटक अब औरंगाबाद में रुक कर इस फूड पार्क में तरह तरह के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं. वहीं, जिले में पहले से ही स्वादिष्ट और शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट और होटलों की भारी कमी थी. अब यहां बंगाल के कारीगरों द्वारा शुद्ध और शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
मिनी मॉल की होगी व्यवस्था
वहीं कुंदन माथुर ने बताया, कि शाश्वत ग्रुप के द्वारा इस फूड पार्क को और विकसित किया जाएगा. इसमें खाद्य पदार्थ से लेकर राशन की सामग्री पैकिंग की जाएगी, और उसे जिले का पहला ब्रांड बनाकर बेचा जाएगा. वहीं यहां एक मिनी मॉल की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें जिले वासी एक बार में अपनी जरूरतों का सभी सामग्री खरीदे सकेंगे. वहीं ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ कूपन भी चलाया जा रहा है, ऐसे में जो भी ग्राहक विजेता बनेगा उसे तरह- तरह के उपहार दिए जाएंगे.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 18:30 IST