Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 22:46 IST
Harley Davidson x440: दो पहिया के दीवानों को हार्ले डेविडसन का नाम जरूर पता होगा. इस कंपनी ने 440 सीसी सेगमेंट में एंट्री मारते हुए...
हार्ले डेविडसन x 440
आजमगढ़: भारत में अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन का क्रेज काफी अधिक है. यह बाइक युवाओं के बीच खूब फेमस है. इसी को देखते हुए भारत की मोटरसाइकिल कंपनी हीरो मोटर कॉर्प ने अमेरिका की इस कंपनी के साथ टाइअप करते हुए हार्ले डेविडसन x440 को मार्केट में उतारा है. यह कंपनी की पहली को-डेवलप्ड मोटरसाइकिल है. भारतीय युवाओं को यह बाइक काफी पसंद आ रही है. अमेरिका की इस स्टाइलिश मोटरसाइकिल कंपनी की डिमांड भारत में भी काफी अधिक है. मार्केट की इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे लॉन्च किया है.
इस कीमत से होती है शुरुआत
आजमगढ़ में भी हार्ले डेविडसन की X440 हीरो मोटर कॉर्प के शोरूम में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट डेनिम, विविड और एस में पेश किया है. आजमगढ़ में X440 की कीमत 2 लाख 60 हजार 380 एक्स-शोरूम से शुरू होती है. इस गाड़ी को आजमगढ़ में खरीदने के लिए अपने पसंदीदा कलर के हिसाब से बुक किया जा सकता है.
440 सीसी का पावरफुल इंजन
हार्ले डेविडसन ने X440 बाइक को लॉन्च करते हुए हीरो मोटर के साथ भारतीय बाजार के 440 सीसी सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इस गाड़ी की डिमांड को देखते हुए इसे यहां लॉन्च किया है. Harley-Davidson X440 में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 26 hp की अधिकतम पावर और 38 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
यह हाईटेक फीचर्स भी है मौजूद
हार्ले डेविडसन ने अपने मॉडर्न लुक के साथ ही इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल है जिसमें डीआरएल, एलईडी, टेल-लैंप और रेट्रो-आकार के एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है. इसके टॉप-स्पेक एस वेरिएंट में कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. वहीं X440 के बेस डेनिम वैरिएंट में स्पोक व्हील मिलते हैं. विविड और एस ट्रिम अलॉय व्हील और डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ आते है.
Location :
Azamgarh,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 22:46 IST