Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 22:44 IST
Rare Astronomical Phenomena: धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढ़ांढ़ण ने बताया कि ऐसे ग्रहों के संरेखण को महत्वपूर्ण घटनाओं और परिवर्तनों से जोड़ा जाता रहै. बुध संचार और गहन बातचीत को बढ़ावा देता है. शुक्र प्रेम और सुंद...और पढ़ें
जयपुर. खगोल विज्ञान और ज्योतिष के में रूचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. 25 जनवरी को अंतरिक्ष में कुछ खास होने वाला है. इस दिन सूर्यास्त के बाद आकाश में अद्भुत नजारा दिखाई देगा, जब सौर मंडल के पांच प्रमुख ग्रह एक सीधी रेखा में ही दिखाई देंगे. इस दिन आकाश में बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि पांचों ग्रह एक ही रेखा में दिखाई देंगे.
दुर्लभ है यह खगोलीय घटना
ग्रह अपनी अपनी कक्षाओं में अलग अलग वेगों से चक्कर लगाते हैं, ऐसा बहुत कम होता है कि ये ग्रह एक रेखा में आ जाएं और दिखाई भी दें. कई बार दिन में ऐसी स्थितियां बनती है लेकिन दिखाई नहीं देती. इस बार रात में यह ग्रह एक रेखा में आ रहे है और दिखाई भी देंगे. यह खगोलीय घटना दुर्लभ है. यह अद्भुत खगोलीय नजारा सूर्यास्त के तत्काल बाद दिखाई देगा और इसे आंखों से देखा जा सकेगा.
बिना दूरबीन के भी दिखाई देंगे ग्रह
आपको बता दें कि बगैर दूरबीन के भी बुध शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि एक साथ एक रेखा में दिखाई देंगे. बिड़ला तारामंडल व साइंस पार्क जयपुर सहित अनेक जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों में युवाओं को खगोलीय मंडल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी. आपको बता दें कि पांच ग्रहों में तीन बिल्कुल पास-पास दिखेंगे. शुक्र सबसे तेज चमकता दिखेगा, मंगल और बृहस्पति भी साफ दिखेंगे. शनि ग्रह भी दिखेगा, लेकिन बाकी ग्रहों से थोड़ा कम स्पष्ट होगा.
चमकता शुक्र प्रेम-सुंदरता का प्रतीक
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि ऐसे ग्रहों के संरेखण को महत्वपूर्ण घटनाओं और परिवर्तनों से जोड़ा जाता रहै. बुध संचार और गहन बातचीत को बढ़ावा देता है. शुक्र प्रेम और सुंदरता का प्रतीक है. मंगल ऊर्जा और साहस का प्रतीक है. बृहस्पति ज्ञान और विस्तार लाता है, जबकि शनि अनुशासन और धैर्य का पाठ देता है. आकाश में ऐसा नजारा दिखेगा, जैसे यह ग्रह एक धागे पर मोतियों की तरह सजे हों.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 22:44 IST