Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 22:45 IST
Agricultural instrumentality immense discount : इससे किसानों की खेती आसान हो जाएगी. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जा रहा है.
कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी
अमेठी. किसानों के लिए अच्छी खबर है. खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए कृषि विभाग कृषि यंत्र पर छूट दे रहा है. अनुदान पर कृषि यंत्रों को लेकर आप भी खेती में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए किसान भाइयों को पंजीकरण कराना होगा. किसानों को अलग-अलग कृषि यंत्रोें अनुदान पर दिए जा रहे हैं. इन कृषि यंत्रों में थ्रेसर, ट्रैक्टर ट्रॉली, कार्बाइन, हार्वेस्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, गेहूं बुवाई की मशीन और धान कटाई की मशीन के साथ अन्य कृषि यंत्र शामिल हैं.
इन यंत्रों पर 50 से 80 फीसदी की छूट है. 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के कृषि यंत्रों पर 2500 रुपये जमानत राशि देनी होगी. एक लाख के अधिक कीमत वाले कृषि यंत्रों पर पांच हजार रुपये की जमानत राशि टोकन मनी के रूप में जमा करनी होगी. टोकन मनी जमा कर कृषि यंत्र अनुदान पर ले सकते हैं. विभाग की तरफ से समय-समय पर कैंप लगाकर कृषि यंत्रों को बेचा जाता है.
पहले आओ-पहले पाओ
आवेदन के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी के साथ अपना निवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा. किसान विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. कार्यालय पर जाकर विस्तार से जानकारी लेकर वहां भी पंजीकरण कराया जा सकता है.
अमेठी के कृषि रक्षा इकाई अधिकारी डॉ. हरिओम मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि कृषि यंत्रों पर छूट मिलने से किसानों को काफी फायदा होगा. उनकी खेती-किसानी आसान होगी. जो भी किसान कृषि यंत्र लेना चाहते हैं, वे विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर दें. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उन्हें लाभ दिया जाएगा.
Location :
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 22:45 IST
पांच हजार में मिल रहे लाखों के कृषि यंत्र, किसान भाई ऐसे करें आवेदन