Last Updated:January 23, 2025, 18:34 IST
Dandruff Control Tips: अगर आप भी डैंड्रफ, खुजली और बालों के झड़ने जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो यह शानदार डीआईवाई हेयर वॉश ट्रीटमेंट आपके लिए एक कमाल का उपाय हो सकता है. इस उपचार से न केवल आपके बाल फ्रेश हों...और पढ़ें
Home Remedies For Dandruff: क्या आप भी डैंड्रफ और खुजली से परेशान हैं? अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल प्रॉब्लम फ्री रहें और डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाए तो आप अपने नॉर्मल शैंपू में कुछ असरदार चीजों को मिलाकर बालों की सफाई करें. अगर आप इसे हफ्ते दो हफ्ते में एक बार बालों पर लगाएं और क्लीन करें तो बालों में नई चमक आएगी और बाल हेल्दी भी बनेंगे. बालों की झड़ने की समस्या से लेकर डैंड्रफ तक, सबका इलाज है इस शैंपू मिश्रण में! तो चलिए बालों को सुपर क्लीन और सुपर हेल्दी बनाने का आसान और असरदार तरीका.
सामग्री:
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच नींबू का रस
आधा चम्म्च पीसी हुई फिटकरी पाउडर (Crushed Alum powder)
1 सैशे शैंपू
नीम के पत्ते (Neem leaves soaked water)
इस तरह करें इस्तेमाल- सबसे पहले, एक बर्तन में 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें. कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों को मजबूती देते हैं और सिर की त्वचा को फ्रेश करते हैं. इसके साथ ही, यह बालों के झड़ने को कम करता है. अब इसमें नींबू का रस मिलाएं.
नींबू में विटामिन C और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. यह बालों के स्कैल्प को फ्रेश करता है और हेल्दी बनाने में मदद करता है. फिर इसमें पिसी हुई फिटकरी का पाउडर डालें. फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा को कई समस्याओं से बचा सकते हैं और डैंड्रफ को कम करते हैं.
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे
अब इस मिश्रण में ताजे नीम पत्ते का पानी डालें. नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा को क्लीन और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. इससे खुजली से भी छुटकारा मिल जाता है. इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें, जिससे एक स्मूद पेस्ट बन जाए. इस मिश्रण को अपने शैंपू में मिला लें.
अब इस शैंपू को बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं और रगड़कर बालों की जड़ों को क्लीन करें. हफ्ते में एक बार भी इससे बालों को धोएं तो आपके बालों में बेजोड़ ताजगी और चमक आएगी.
इस तरह रेग्युलर इस्तेमाल से आप डैंड्रफ, खुजली और बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इस तरह बाल हेल्दी बनेंगे और आप फ्रेश महसूस करेंगे.
First Published :
January 23, 2025, 18:34 IST