Last Updated:January 23, 2025, 18:35 IST
इंस्टाग्राम यूजर अमित वर्मा एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो गुटखा मैगी बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि य...और पढ़ें
अगर आप कानपुर गए और वहां आपने ‘पुड़िया’ का जिक्र नहीं सुना, तो मन में एक संदेह जरूर लाइएगा, ‘क्या आप वाकई कानपुर में हैं?’ कानपुर में गुटखा-तंबाकू के छोटे पैकेट को पुड़िया कहकर संबोधित किया जाता है. आपको काफी लोग गुटखा खाते दिख जाएंगे! पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि शायद कानपुर (Kanpur Gutkha Maggi) में सिर्फ पुड़िया खाई ही नहीं जाती, मैगी में भी मिलाई जाती है. इस वीडियो में गुटखा मैगी बनाई जा रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कानपुर की फेमस डिश है!
इंस्टाग्राम यूजर अमित वर्मा (@kanpur_hamari_jaan) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो गुटखा मैगी बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि ये ‘कानपुर की फेमस गुटखा मैगी’. अब ये कितनी फेमस है, ये तो कानपुर वाले लोग ही बताएंगे, पर शख्स ने जिस तरह से इस मैगी को बनाया है, उसे देखकर आपको घिन आ जाएगी, और शायद आप मैगी कभी न खाएं.
शख्स ने बनाई गुटखा मैगी
वीडियो में शख्स कढ़ाई में मैगी बनाता नजर आ रहा है. जब मैगी तैयार हो जाती है तो वो उसे एक प्लेट में निकाल लेता है. उसके बाद वो मैगी के ऊपर गुटखे का पैकेट काटकर पूरा खाली कर देता है. वो पान-मसाले का पैकेट है. ऐसी मैगी खाकर लोग अपनी सेहत ही खराब करेंगे, ऐसे में इसे सिर्फ रील में ही रहने दीजिए, इसे घर में ट्राय करने की बिल्कुल भी कोशिश मत करिएगा!
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि- क्यों बदनाम कर रहे हो भाई? एक ने पूछा- इसे खाना है या थूकना है? एक ने कहा- गरुण पुराण में इसके लिए भी अलग से सजा है! एक ने कहा- इसमें थोड़ा जहर भी डाल दो, वही बचा है.
First Published :
January 23, 2025, 18:35 IST
Gutka Maggi: कढ़ाई में बनाई मैगी, फिर उसमें खाली कर दी 'पुड़िया'!