Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 18:36 IST
ग्वालियर व्यापार मेले में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है, जो सैलानियों को काफी आकर्षित करता है. इस बार के मेले के झूला सेक्टर में "सुनामी झूला" नाम का एक नया झूला आया है. इस झूले पर बैठने के लिए दूर- दूर से ल...और पढ़ें
ग्वालियर मेले में पहली बार आया सुनामी झूला , सैलानी बोले हमने कई बार झूला
ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला लगभग 100 सालों से आयोजित हो रहा है. हर साल इसमें कुछ नया देखने को मिलता है, जो सैलानियों को आकर्षित करता है. इस बार के मेले में झूला सेक्टर में “सुनामी झूला” नाम का एक नया झूला शामिल हुआ है, जो पहली बार यहां आया है. इस झूले के बारे में लोगों के अलग- अलग अनुभव हैं. कुछ इसे रोमांचकारी बता रहे हैं तो कुछ को यह थोड़ा डरावना भी लगा है.
लोकल 18 से बात करते हुए आसिफ ने बताया वह ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने इस सुनामी झूला पर दो बार झूला है, उन्हें बहुत आनंद आया. वह अपने दोस्तों के साथ दूसरी बार इस झूले को झूलने के लिए ग्वालियर व्यापार मेले में आए हैं. ग्वालियर व्यापार मेले में हर बार झूला सेक्टर में नए- नए प्रकार के झूले आते हैं. इस बार के सुनामी झूले को झूलने के लिए सैलानियों की एक लंबी कतार ग्वालियर व्यापार मेले में आ रही है.
सॉफ्टी खाने के बाद साथ झूला झूलने का अलग ही आनंद
ग्वालियर व्यापार मेले में झूला झूलने आ रहे सैलानियों से हमने बात की. इस दौरान उन्होंने बताया ग्वालियर व्यापार मेले में सॉफ्टी खाने के बाद झूला झूलने का अलग ही आनंद है. ग्वालियर व्यापार मेले में कई सारे सॉफ्टी आइसक्रीम के स्टॉल लगते हैं, जिसकी कीमत महज 10 रुपए से 30 रुपए के बीच में होती है. यहां पर हर साल आइसक्रीम खाने के लिए ग्वालियर व्यापार मेले में लोग आया करते हैं. इसी के साथ में झूला सेक्टर भी लोगों का मन लुभाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.
Location :
Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 18:36 IST