Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 18:33 IST
Sonu Monu Gang: सोनू-मोनू गैंग की ओर से सोनू ने कहा कि हमारा मुंशी 60 लाख रुपया रख लिया है और अनंत सिंह बोल रहे हैं कि छोड़ दो. लेकिन, हम छोड़ेंगे नहीं यह संभव नहीं है. अगर हमलोगों को वो लोग छेड़ेंगे तो हमलोग भी उ...और पढ़ें
पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में हुए शूटआउट के बाद अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू के बीच कई राउंड फायरिंग की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे को करारा जवाब दे रहे हैं. एक ओर अनंत सिंह ने कहा कि कोई गोली मारे तो छोड़ेंगे थोड़े ही न. वहीं अब सोनू-मोनू गैंग की ओर से सोनू ने कहा कि हमारा मुंशी 60 लाख रुपया रख लिया है और अनंत सिंह बोल रहे हैं कि छोड़ दो. लेकिन, हम छोड़ेंगे नहीं यह संभव नहीं है. अगर हमलोगों को वो लोग छेड़ेंगे तो हमलोग भी उनको छोड़ने वाले नहीं हैं.
सोनू ने कहा कि हम तो अनंत सिंह के सेवक थे. लेकिन, वह सेवक पर आकर गोली चला रहे हैं. अब जो होगा देखा जायेगा. हम अगर अपराधी हैं गुंडा हैं तो वो क्या साधु हैं? वह तो खुद चोर और गुंडा हैं. पहले कितना उनके पास पैसा था अब इतना कहां से आ गया. पहले 4 हजार बीघा जमीन थी. अब वह 10 हजार करोड़ के मालिक हो गए हैं. सोनू ने कहा कि हम मसूरी चोर थोड़े ही हैं उनके जैसा, हमारे पास सबकुछ सबूत है कोर्ट को देंगे.
‘बड़ा जनता का सेवक बनते हैं ‘
सोनू ने कहा कि बहुत बड़का जनता का सेवक बनते हैं. 30 साल में प्रखंड के लिए किए क्या. उनकी संपत्ति देखिए 30 साल पहले कितनी थी और अब कितनी है. इसके अलावा कहा कि सबको लोकतंत्र है, जो जिसका मन करे वो करेगा. हम लोगो ने कुछ नहीं किया है जब वो भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर गाड़ी से पहुचे फायरिंग शुरू कर दिए तो गांव के लोगों ने जवाब दिया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोनू-मोनू के पिता ने कहा कि हम उनसे डरने वाले नहीं है. हम उनका सामना करेंगे. कोई भी मरता है एक बार. जो होगा देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे बेटा पर तो आरोप है लेकिन वह तो दोषी हैं.
सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के बीच क्यों छिड़ी अदावत ?
बता दें, सोनू-मोनू गैंग शुरुआती दौर में बाहुबली अनंत सिंह के लिए काम करता था लेकिन अब दोनों के बीच अदावत है. अनंत सिंह और सोनू-मोनू में बीच अदावत की कहानी पंचायत चुनाव में शुरू हुई. दरअसल सोनू-मोनू गैंग के परिवार से उसकी बहन नौरंगा जलालपुर पंचायत से पिछला पंचायत चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन उम्र कम होने का आरोप लगाकर उसे चुनाव से बाहर कर दिया गया. साथ ही गुड्डू सिंह ने अनंत सिंह की शह पर सोनू-मोनू की बहन को काफी तंग किया. वह चुनाव में खड़ी नहीं हो पाई. इस बात को लेकर मोनू और सोनू काफी गुस्से में थे.
सोनू-मोनू के परिवार के लोगो का आरोप था कि अनंत सिंह ने तब उसके परिवार का विरोध किया था और गुड्डू सिंह के परिवार का समर्थन कर दिया. इसके बाद अनंत सिंह के साथ गुड्डू से भी सोनू-मोनू की दुश्मनी शुरू हो गई. एक दूसरे के दुश्मन बन गए. वर्चस्व की लड़ाई इस कदर आगे बढ़ा कि सोनू-मोनू ने 8 सितंबर 2017 में पटना के बाढ़ कोर्ट में फिल्मी स्टाइल में कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी. सोनू-मोनू दोनों भाई हैं.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 18:33 IST