Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 23:02 IST
Street nutrient bareilly : यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. शाम के वक्त लोगों का हुजूम उमड़ता है. कोई 60 साल से तो कोई 52 साल से यहां अपना स्टॉल लगा रहा है.
चटोरी गली बरेली.
बरेली. नाथ नगरी बरेली में चटोरी गली का फास्ट फूड किसने नहीं खाया होगा. इस गली में आपको अलग-अलग स्टॉल्स पर 10 तरह की वैरायटी के फास्ट फूड खाने को मिल जाएंगे. इनमें दही बल्ले, चाऊमीन, मोमो, बर्गर, टिक्की, बताशे और मुरादाबादी दाल शामिल है. आप यहां सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक फास्ट फूड खाने आ सकते हैं. यहां के पानी वाले बताशे स्पेशल हैं. पानी की पांच वैरायटी के बताशे मिलेंगे.
चटोरी गली में अपना स्टॉल लगाने वाले परशुराम कहते हैं कि उनकी टिक्की और पपड़ी काफी फेमस हैं. उनका ठेला 60 साल से उनके पिताजी के जमाने से लगता आ रहा है. पानी पुरी बेचने वाले शिवम कहते हैं कि यहां उन्हें बताशे का स्टॉल लगाते हुए 52 साल हो गए हैं. वे पांच प्रकार के बताशे का पानी बेचते. इनमें धनिया, पुदीना, हींग, इमली और जीरा जैसे फ्लेवर के अरक उपलब्ध है. वे लोगों को 20 में पांच और 30 रुपये में छह बताशे खिलाते हैं.
क्या बोले ग्राहक
चटोरी गली में फास्ट फूड खाने आए ग्राहक कहते हैं कि वे यहां काफी समय से फास्ट फूड खाते आ रहे हैं. यहां की टिक्की और बताशे उन्हें काफी स्वादिष्ट लगते हैं. उन्हें इस गाली में हर तरह के फास्ट फूड काफी पसंद हैं. यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. शाम के वक्त लोगों का हुजूम उमड़ता है. मुरादाबादी दाल खाने के लिए अक्सर कतार में लोग खड़े दिख जाते हैं.
Location :
Bareilly,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 23:02 IST