Agency:पीटीआई
Last Updated:January 23, 2025, 23:03 IST
Massage Parlour Attack News: कर्नाटक में मसाज पार्लर पर हमला करने का मामला सामने आया है. तकरीबन दर्जनभर लोग मसाज पार्लर में घुसकर जमकर तांडव मचाया.
मंगलुरु. कर्नाटक के मंगलुरु में युवाओं के एक ग्रुप ने एक मसाज पार्लर पर अनैतिक और गलत काम करने का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया. पार्लर में काफी देर तक बवाल काटा गया. बताया जाता है कि एक संगठन के कुछ युवाओं ने न केवल मसाज पार्लर पर हमला किया, बल्कि वहां के स्टाफ पर भी अटैक किया. पीड़ितों में महिला स्टाफ भी शामिल हैं. कर्नाटक के मंत्री ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी निंदा की. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ताबड़तोड़ कार्रवाई की. दर्जनभर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमले के पीछे राम सेना के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, मंगलुरु के बेजई इलाके में गुरुवार को लोगों के एक समूह ने एक मसाज पार्लर में तोड़फोड़ की. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें करीब दर्जनभर लोग शामिल थे. इन लोगों ने पार्लर में घुसकर वहां के स्टाफ (जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं) पर हमला कर दिया. उन्होंने दुकान के अंदर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और स्टाफ पर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया. कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर (जो उस समय पड़ोसी जिले उडुपी में थे) ने इस हमले की निंदा की और पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए.
14 गिरफ्तार
कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. हर किसी को कानून के दायरे में रहकर संगठन चलाने का अधिकार है. अगर कोई शिकायत थी, तो उन्हें पुलिस की मदद लेनी चाहिए. पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, सैलून के मालिक सुधीर शेट्टी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बारके पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
आरोप-प्रत्यारोप
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि एक विशेष संगठन के सदस्य इस घटना में शामिल थे. इस मामले में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट भूमिका और अन्य किसी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.. राम सेना के नेता प्रसाद अट्टावर ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि वहां पर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था. महिलाओं को ड्रग्स देकर सेक्स व्यापार में धकेला जा रहा था. यह याद दिलाना जरूरी है कि अट्टावर ने 2009 में शहर के एक पब पर कुख्यात हमले का नेतृत्व किया था, जिसने वैश्विक सुर्खियां बटोरी थीं.
Location :
Mangalore,Dakshina Kannada,Karnataka
First Published :
January 23, 2025, 23:03 IST