Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 23, 2025, 23:02 IST
Almora Nagar Nigam Elections: अल्मोड़ा जिले के बीजेपी अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने लोकल 18 से कहा कि रामशिला वार्ड के बूथ पर अलग-अलग प्रदेशों के लोग वोट दे रहे थे. बाहरी लोग यहां कैसे वोट दे रहे हैं.
रामशिला वार्ड में हुआ जमकर बवाल.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग हुई. सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान करने के लिए लोग पहुंचे. अल्मोड़ा जिले में देर शाम तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हो पाई. नगर निगम घोषित होने के बाद अल्मोड़ा में पहली चुनाव हुए. शहर के 40 वार्ड में मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे हुए थे. कई ऐसे वार्ड भी रहे, जहां पर देर शाम तक वोटिंग हुई. वैसे तो अल्मोड़ा के सभी वार्ड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ, पर एक ऐसा वार्ड भी रहा, जहां काफी बवाल देखने को मिला. अल्मोड़ा के मल्ला महल में बने रामशिला वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच काफी तनातनी देखने को मिली. इस वॉर्ड के बूथ में सुबह से ही शांतिपूर्वक वोटिंग चल रही थी. महिला और पुरुष अलग-अलग लाइन लगाकर अपने मत का प्रयोग कर रहे थे, पर अचानक बिहार निवासी एक व्यक्ति मतदान परिसर में जब पहुंचा, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. जिसके बाद मतदान परिसर में अफरातफरी मच गई. भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. उनके बीच हाथापाई हो गई.
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने लोकल 18 से कहा कि रामशिला वार्ड में अलग-अलग राज्यों के लोग वोट दे रहे थे. बाहरी व्यक्ति यहां कैसे वोट दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा कई राज्यों के लोगों के वोटर आईडी कार्ड यहां पर देखने को मिल रहे हैं. कांग्रेस के लोगों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसे अल्मोड़ा की जनता स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि रामशिला वार्ड में सभी वोटरों का सत्यापन होना चाहिए. जो यहां का स्थायी निवासी है, सिर्फ उसका ही वोट होना चाहिए. बाहरी व्यक्तियों का वोट बिल्कुल नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह शुक्रवार को धरने पर बैठेंगे.
जनता को वोट देने से किया वंचित
वहीं अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने लोकल 18 से कहा कि भारत में जिसकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है, उसे लोकतंत्र में मतदान का पूरा अधिकार है. भारत का संविधान और निर्वाचन आयोग भी यही कहता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता को वोट देने से वंचित किया जा रहा है. जिनके भी रामशिला वार्ड की सूची में नाम हैं, उन्होंने वोट डाले. भारतीय जनता पार्टी हार की कगार पर है, जिस वजह से उनकी बौखलाहट देखने को मिल रही है.
वोटर लिस्ट में नाम था लेकिन…
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कहा कि रामशिला वार्ड में एक प्रकरण सामने आया था, जिसे अब सुलझा लिया गया है. जिसके बाद शांतिपूर्वक चुनाव हुआ. रामशिला वार्ड में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे थे, पर एक-दो मामले सामने आए. जो लोग वोट डालने के लिए आए थे, उनका वोटर लिस्ट में नाम तो था, पर आधार कार्ड यूपी और बिहार का पाया गया. अल्मोड़ा में सभी जगहों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 23, 2025, 23:02 IST
अल्मोड़ा के इस वार्ड में बवाल, भिड़ गए BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता