मुंबईः महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री और एकनाथ शिंदे गुट के सीनियर नेता उदय सामंत ने दावा किया है कि आने वाले दो से तीन महीने में महाराष्ट्र कांग्रेस और उद्धव शिवसेना के कुछ बड़े नेता महायुति में शामिल होने जा रहे हैं। उदय सामंत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे शिवसेना के चार विधायक और कांग्रेस के पांच विधायक महायुती में आने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे के तीन सांसद भी एनडीए का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि उदय सामंत ने विधायकों और सांसदों का नाम नहीं बताया।
सबसे पहले समर्थक महायुति में होंगे शामिल
उदय सामंत ने कहा कि ऑपरेशन धनुष के तहत कल से जो बड़े नेता है उनके समर्थक या पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों का प्रवेश शुरू होगा। दूसरे चरण में मौजूदा विधायक और सांसद एनडीए जॉइन करेंगे। कल अमित शाह के साथ भी इनके प्रवेश को लेकर टेक्निकल मुद्दों पर चर्चा होगी। हम कोई पार्टी में तोड़ फोड़ नहीं कर रहे हैं। मौजूदा सांसद और विधायक ही एकनाथ शिंदे के और पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रख हमारे साथ जुड़ना चाह रहे हैं।
राहुल शेवाले ने भी किया था बड़ा दावा
इससे पहले शिवसेना शिंदे गुट के नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने भी इंडिया टीवी के साथ बातचीत में दावा किया था कि आने वाले दिनों में उद्धव ठाकरे शिवसेना और कांग्रेस के कुछ विधायक और सांसद एनडीए में शामिल होने वाले हैं। शेवाले ने कहा था कि इस संबंध में महायुति के बड़े नेताओं के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के कुछ सांसद और विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चिंचित हैं।
राहुल शेवाले का दावा- एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होंगे विधायक-सांसद
इससे पहले राहुल शेवाले ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के 10 से 15 विधायक 23 जनवरी को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे। हालांकि आज ऐसा कुछ नहीं हुआ। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने 20, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी शरद पवार गुट ने 10 सीटें जीती थी। बीजेपी के नेतृत्व में राज्य में महायुति ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी।