Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 18:30 IST
Balaghat News : बालाघाट शहर में चारों तरफ पॉलिथीन बिखरी पड़ी है. जहां एक तरफ शासन यह दावा करते नजर आता है कि पाॅलीथीन बैन है, वहीं दूसरी ओर शहर में प्रतिदिन 20 टन कचरा निकलने से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि शह...और पढ़ें
नगरपालिका का कचरा मैनेजमेंट
बालाघाट. बालाघाट शहर में चारों तरफ पॉलिथीन बिखरी पड़ी है. शहर के किसी भी इलाके में कोई चला जाए, वहां पर पॉलिथीन पड़ी दिख ही जाएगी. सब्जी बाजार हो या होटल, किराना हो या कपड़ा हर दुकान पर खुलेआम पॉलिथीन दी जा रही है. इस पर नगरपालिका अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है. वहीं, शहर में पॉलिथीन पर बैन लगाने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है. ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए जमीनी हकीकत…
नाम न बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि शहर से हर दिन लगभग 20 टन कचरा निकलता है. इसमें एक टन कचरा सिर्फ पॉलिथीन से तैयार हो रहा है. पॉलिथीन के बढ़ते इस्तेमाल से वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या बढ़ रही है. इसके अलावा पॉलिथीन से पर्यावरण तो दूषित हो ही रहा है, इसके अलावा आवारा घूम रहे मवेशी को भी नुकसान पहुंचा रहा है. मामला कितना गंभीर है, लेकिन नगरपालिका उतने ही आराम से इस मामले को देख रही है.
शहर में खुलेआम पॉलिथीन का इस्तेमाल
शहर में हर दुकान पर पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रहा है. एक दुकानदार ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि हमें अलग-अलग सामान के लिए अलग-अलग तरह की पॉलिथीन मांगी जाती है. अगर ग्राहक ही पॉलिथीन मांगना बंद कर दें, तो हम भी पॉलिथीन नहीं देंगे. इसके अलावा पॉलिथीन को रोकना है, तो जहां पर इसका निर्माण हो रहा है. सरकार वहां छापा मारना शुरू करे. इससे पॉलिथीन की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी.
पॉलिथीन पर्यावरण के लिए नुकसानदायक
पॉलिथीन के अपघटन के लिए लम्बा समय लगता है. इसके अपघटन में सैकड़ों वर्ष लग जाते हैं. ऐसे में इसके वातावरण में होने से मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण और जलाने से वायु प्रदूषण होता है. वहीं, खुले में होने से आवारा पशु के खाने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
नगरपालिका के अफसर के पास जवाब नहीं
लोकल 18 ने इस मामले में नगरपालिका के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. लेकिन स्वास्थ्य शाखा प्रभारी प्रीति घरते ने मामले में टालमटोल करती नजर आईं. ऐसे में अफसरों की उदासीनता के कारण पॉलिथीन प्रतिबंध सिर्फ नाममात्र का रह जाता है.
Location :
Balaghat,Madhya Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 18:30 IST
कागजो में पॉलिथीन बैन, शहर में धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल! जानिए जमीनी हकीकत..