Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 23, 2025, 18:30 IST
Uttarakhand Nikay Chunav : देहरादून में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान 26 वर्षीय मनोज पंवार एक होर्डिंग उतारते समय करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से उनके परिवार में कोहराम मच गया ह...और पढ़ें
देहरादून. उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान डोईवाला में एक दुखद घटना घटी. 26 साल के मनोज पंवार एक होर्डिंग उतारते समय करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से उनके परिवार में कोहराम मच गया है. दरअसल, मनोज पंवार निकाय चुनाव के प्रत्याशी का बोर्ड उतार रहे थे कि अचानक हवा के झोंके से बोर्ड 33 हजार केवी की लाइन पर गिर गया और मनोज करंट की चपेट में आ गया. बताया गया कि विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला के निवासी मृतक युवक की कुछ दिन बाद शादी होनी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग दस बजे हुआ जब युवक दूसरी मंजिल पर छत से चुनावी बैनर उतारने के लिए गया, यहां उसने ध्यान नहीं दिया कि छत के एक कोने पर 33 लाइन टच कर रही थी. जैसे ही युवक ने बैनर उतारने के लिए हाथ लगाया तो एक तेज धमाके की आवाज आई और युवक छत पर ही गिर गया. सभी लोग तेज आवाज सुनकर घबरा गए और घटनास्थल पर लोग इकट्ठा हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया. जहां उसकी मौत हो गई.
बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना दी गई कि एक युवक बिजली की चपेट में आ गया है. इस युवक का नाम मनोज पंवार बताया गया है जिसकी 26 साल उम्र थी. युवक अठुरवाला का रहने वाला था जिसकी मौत हो गई है. उसके शव को अस्पताल भेज दिया गया है.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 23, 2025, 18:30 IST
निकाय चुनाव से पहले छत पर प्रत्याशी का होर्डिंग निकाल रहा था युवक, लगा करंट