Last Updated:January 23, 2025, 18:32 IST
How to usage alum for glowing skin: फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और संक्रमण से बचा सकते हैं. यह चेहरे के दाग-धब्बों को कम कर, त्वचा को ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है. जा...और पढ़ें
DIY look battalion with alum for agleam skin: अगर आप अपनी स्किन पर जल्दी ग्लो चाहते हैं और पार्लर के फेशियल से बेहतर रिजल्ट घर पर पाना चाहते हैं, वो भी मिनटों में, तो फिटकरी से बना यह घरेलू फेस पैक आपके लिए बेहतरीन उपाय हो सकता है. दरअसल, फिटकरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो त्वचा को न सिर्फ साफ करती है बल्कि उसे ग्लोइंग और हेल्दी भी बनाती है. इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो आ जाएगा और पार्लर के फेशियल का असर भी फीका पड़ जाएगा. आइए जानते हैं फिटकरी का फेसपैक आप किस तरह बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेस पैक की सामग्री:
दो चम्मच दही
एक टुकड़ा फिटकरी
एक चम्मच हल्दी
एक चम्मच शहद
दो चम्मच आटा
एक चम्मच नारियल का तेल
इस पैक को बनाने का तरीका: सबसे पहले दो चम्मच ताजे दही में एक छोटा टुकड़ा फिटकरी डालें. इसे दो मिनट के लिए छोड़ दें जिससे फिटकरी पूरी तरह से दही में घुल जाए. अब फिटकरी को निकालकर दही में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद डालें.
फिर इसमें दो चम्मच आटा मिलाएं और एक चम्मच नारियल का तेल डालें. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और मुलायम पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
पैक के फायदे: यह फेस पैक आपकी स्किन को न केवल साफ करेगा, बल्कि इंस्टेंट ग्लो भी लाएगा. इसमें इस्तेमाल हल्दी और शहद त्वचा को मुलायम और ब्राइट बनाएगा, जबकि फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करेंगे.
इसे भी पढ़ें: त्वचा पर जादू की तरह असर करते हैं ये तेल, दूर रखते हैं कई प्रॉब्लम, विंटर स्किन केयर में करें शामिल, जानें फायदे
आटा और नारियल तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने और सर्दियों में त्वचा को ड्राइनेस से बचाने में मदद करेगा. इस तरह इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन का रंग हलका और और ब्राइट होगा, साथ ही चेहरा मुलायम और ग्लोइंग नजर आएगा.हालांकि इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. एलर्जी लगे तो तुरंत इस्तेमाल बंद कर दें.
First Published :
January 23, 2025, 18:32 IST