Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 12:20 IST
Ganganagar News : श्रीगंगानगर में एक प्रेमी जोड़े ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा डाला के उनके परिजन और ग्रामीण सन्न रह गए. दोनों ने रेतीले धोरों में जाकर कीटनाशक पी लिया. इससे प्रेमी की मौत हो गई और प्रेमिका की ...और पढ़ें
श्रीगंगानगर. प्यार में डूबे प्रेमी जोड़े अपनी मोहब्बत को पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. दीवानगी की हद में वे सबकुछ भूल जाते हैं और मौत को गले लगाने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसा ही वाकया श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर थाना इलाके में सामने आया है. यहां एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इससे प्रेमी की मौत हो गई और उसकी प्रेमिका जिंदगी और मौत के झूल रही है. प्रेमिका का श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों घरवालों से नराज थे. इसी के चलते दोनों ने यह कदम उठा लिया.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना रामसिंहपुर थाना इलाके के गांव 14 BLD गांव के एक खेत में बुधवार को हुई. वहां एक प्रेमी युगल ने कीटनाशक पी लिया. उसके बाद दोनों तड़पने लगे. बाद में किसी की नजर उन पर पड़ी तो उसने ग्रामीणों को सूचना दी. इस पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उनको ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया गया.
दोनों पास-पास के गांवों के रहने वाले हैं
वहां इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. वह 13BLD का रहने वाला था. लड़की उसके पास स्थित डब्जाल गांव की रहने वाली है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ही अपने परिवार से नाराज चल रहे थे. इसके चलते तीन-चार दिन पहले घर से भाग गए थे. उसके बाद 14BLD गांव के खेत में जाकर मौत को गले लगाने के उद्देश्य से कीटनाशक पी लिया.
पुलिस दोनों के प्रेम संबंधों की हिस्ट्री खंगाल रही है
इस बीच उन दोनों को ढूंढ रहे परिजनों को उनके जहर पीने की सूचना मिली तो वे वहां पहुंचे. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. दोनों के बीच कब से प्रेम प्रसंग चल रहा है इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है. इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 12:20 IST