Last Updated:January 23, 2025, 18:40 IST
Kolkata Lady Doctor Case: कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी बेरहमी हत्या करने वाले संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. इस घटना से गुस्साए तमाम लोग उसे फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हालांक...और पढ़ें
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को जेल में कड़ी मेहनत करनी होगी. संजय रॉय को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. उसे कोलकाता के प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा, जहां उसे इस ‘कड़ी मेहनत’ के लिए रोजाना 105 मजदूरी मिलेगी. उसे जेल की कोठरी में टहलने और कसरत करने की इजाजत होगी. वह जेल के अंदर भी घूम सकता है, लेकिन सिर्फ स्पेशल गार्ड की निगरानी में.
दरअसल संजय रॉय को अब कोई विचाराधीन नहीं सजा याफ्ता कैदी बन गया है. इसलिए उसे जेल में रहने के दौरान रोजाना कठोर श्रम करना होगा. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि रॉय के पास कोई हुनर या अनुभव नहीं है, इसलिए उसे ‘अकुशल मजदूर’ की श्रेणी में रखा गया है और उसे रोजाना 105 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी.
मिल सकता है माली का काम
रिपोर्ट के मुताबिक, जेल अधिकारी ने यह भी बताया कि संजय रॉय को माली का काम दिया जा सकता है. हालांकि, पहले उसे यह काम सीखना होगा. प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में कैदियों को सुधार प्रक्रिया के तहत बागवानी, एल्यूमिनियम के बर्तन, फर्नीचर, मुरमुरे और कपड़े बनाने जैसे काम दिए जाते हैं.
यहां अनस्किल्ड वर्कर (अकुशल या जिसे कोई काम नहीं आता है) को 105 रुपये, सेमी-स्किल्ड वर्कर को 120 रुपये और स्किल्ड वर्कर को 135 रुपये रोजाना मजदूरी दी जाती है. यह राशि कैदी के जेल खाते में जमा होती है, जिसे वह जेल के अंदर सामान खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं और रिहाई के बाद अपने साथ ले जा सकते हैं।
जेल में खास निगरानी
संजय रॉय को प्रेसिडेंसी जेल के पोइला बैश सेल ब्लॉक के सेल नंबर 6 में रखा गया है. उसके आसपास के सेल में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, जो स्कूल भर्ती ‘घोटाले’ के आरोप में जेल में हैं, और अमेरिकी सेंटर अटैक मामले के दोषी अफताब अंसारी और जमालुद्दीन नासेर को रखा गया है.
जेल प्रशासन ने रॉय के सेल के पास विशेष गार्ड तैनात किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सजा सुनाए जाने के बाद, रॉय ने पांच कंबलों की जगह तीन अतिरिक्त कंबल की मांग की थी.
संजय रॉय को 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने उस जूनियर डॉक्टर की हत्या और रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसका शव एक दिन पहले अस्पताल परिसर के सेमिनार रूम में मिला था.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
January 23, 2025, 18:40 IST