Last Updated:January 23, 2025, 18:39 IST
Shahid Kapoor Deva: फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर के अलग-अलग अवतार दर्शकों को सरप्राइज कर देंगे. फिल्म के ट्रेलर में कुछ संकेतों के आधार पर लोग सोच रहे हैं कि क्या शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ में डबल रोल निभा रहे हैं...और पढ़ें
नई दिल्ली: जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स की अगली एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ के ट्रेलर ने धमाकेदार एक्शन और शाहिद कपूर के दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. ट्रेलर में शाहिद एक बेखौफ पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं. लेकिन एक सीन, जिसमें शीशे में दो अलग-अलग परछाइयां दिखाई देती हैं, उसने अटकलों को जन्म दे दिया है—क्या शाहिद इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं?
फिल्म से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया, ‘‘देवा’ में शाहिद का किरदार उनके अब तक के सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है. ट्रेलर में कुछ हल्के संकेत दिए गए हैं, लेकिन फिल्म में उनके अलग-अलग अवतार दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर देंगे. यह डबल रोल है या कुछ और, इसका जवाब दर्शकों को फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा.’ दर्शक सोच रहे हैं कि क्या यह उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘कमीने’ की झलक है या कुछ और अलग?
गाने ‘भसड़ मचा’ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
मलयालम के मशहूर निर्देशक रॉशन एंड्रूज द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘देवा’ एक दमदार और रहस्यमयी एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर के इंटेंस एक्शन के साथ-साथ फिल्म का गाना ‘भसड़ मचा’ पहले ही धमाल मचा रहा है. इस फिल्मी सफर के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जो दर्शकों को आखिरी पल तक बांधे रखेगा!
First Published :
January 23, 2025, 18:39 IST
देवा में डबल रोल निभा रहे शाहिद कपूर? ट्रेलर से मिले संकेत, फैंस को किया हैरान