Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 12:19 IST
Mahakumbh Weather: मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और महाकुंभ मेला क्षेत्र का न्यूनतम तापमान जहां 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना ...और पढ़ें
महाकुंभ का मौसम
प्रयागराज: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. तेज धूप के चलते दिन के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन यहां मौसम ने एक बार फिर से यू-़टर्न ले लिया है. सोमवार की रात जब बारिश हुई तो लोग हैरान हो गए. अचानक ठंड बढ़ गई. न सिर्फ प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में तापमान नीचे गिरा बल्कि चारों तरफ घने कोहरे ने लोगों को हैरान कर दिया. वहीं मंगलवार को सुबह से ही संगम घाट पर डुबकी लगाने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और महाकुंभ मेला क्षेत्र का न्यूनतम तापमान जहां 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौनी अमावस्या यानी 29 जनवरी को एक और अमृत स्नान है. इस दिन करोड़ों लोग यहां पहुंचेंगे. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को इस दिन कपकपाती ठंड का सामना करना पड़ेगा.
मौसम से सावधान
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर विशाल वर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र आने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दरअसल यहां पर सुबह और शाम के तापमान में काफी फर्क देखा जा रहा है.
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए तैयारी करें
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था करके आना चाहिए. गंगा स्नान के बाद ठंड लगने की संभावना बनी रहती है. बता दें कि संगम पर दिन और रात लाखों श्रद्धालु लगातार डुबकी लगा रहे हैं.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 12:19 IST
मौनी अमावस्या से पहले मौसम में बड़ा बदलवा, संगम आने से पहले कर लें तैयारी