Last Updated:January 23, 2025, 18:48 IST
Manoj Tiwary connected Gautam Gambhir: मनोज तिवारी ने जब से संन्यास लिया है तब से वे गौतम गंभीर समेत अपने समय के क्रिकेटरों के बारे में कुछ ना कुछ दावे करते रहे हैं.
नई दिल्ली. गौतम गंभीर को पाखंडी बताने वाले मनोज तिवारी ने अब टीम इंडिया के कोच के बारे में कई और खुलासे किए हैं. पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का दावा है कि जब वे दोनों साथ खेलते थे तब गंभीर ने उन्हें गालियां दी थीं. एक बार तो हाथापाई ही हो जाती अगर अकरम ना आते. अकरम ने आकर मामला ठंडा किया.
मनोज तिवारी और गौतम गंभीर भारतीय टीम में साथ खेल चुके हैं. ये दोनों क्रिकेटर आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी साथ खेलते थे. दोनों का ही करियर उम्मीद के मुताबिक परवान नहीं चढ़ पाया. मनोज तिवारी का करियर तो शुरू ही हुआ था कि उस पर असमय विराम लग गया. गौतम गंभीर भी अपने करियर को उस मकाम तक नहीं पहुंचा पाए, जहां तक उम्मीद की जा रही थी. मनोज तिवारी ने पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कहा है. गौतम गंभीर कई साल पहले संन्यास लेकर अपने करियर को कोचिंग की दिशा दे चुके हैं.
मनोज तिवारी ने जब से संन्यास लिया है तब से वे अपने समय के क्रिकेटरों के बारे में कुछ ना कुछ दावे करते रहे हैं. उनके निशाने पर दो क्रिकेटर एमएस धोनी और गौतम गंभीर ज्यादा लग रहे हैं. मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले न्यूज18 बांग्ला से बातचीत में गौतम गंभीर को पाखंडी करार दिया था और कहा था कि वे जो कहते हैं वह करते नहीं हैं. अब उन्होंने दि लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर के बारे में कई खुलासे किए हैं.
मनोज तिवारी ने इस यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा कि कि गौतम गंभीर ने उन्हें मैच के दौरान गाली दी थी. ऐसा क्यों हुआ आखिर गौतम गंभीर के साथ क्या मामला है? इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘नया लड़का उठता है, तब उसे लाइमलाइट दी जाए. ये एक कारण हो सकता है. जिसकी वजह से वो भड़क जाते हों.’
मनोज तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर मेरी पीआर टीम होती तो मैं भारतीय टीम का कप्तान हो सकता था. मैं एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाइएस्ट स्कोरर था. मैंने 129 रन बनाए. उन्होंने (गंभीर) 105 या 110 रन. मेरा हाइएस्ट स्कोर था, फिर भी वो भड़क गए. क्या कर रहा है तू, चल नीचे, सभी चले गए हैं.’
मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘मैं वॉशरूम में था, तो वो (गंभीर) पीछे से आ गए और भड़कने लगे. कहने लगे- ये एटीट्यूड नहीं चलेगा. तुझे खिलाऊंगा नहीं. मैंने बोला- गौती भाई क्या बोल रहे हो. तभी वसीम भाई (अकरम) आ गए और उन्होंने मामला ठंडा कर दिया. उस दिन हाथापाई भी हो सकती थी.’ और वो 24 अक्टूबर 2015 की घटना क्या है. क्या हुआ था उस दिन? इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, ‘वह रणजी मैच था. मैं अपना गार्ड ले रहा था. वो स्लिप पर थे. वहीं से गाली देने लगे. ऐसी गाली कि आप बता नहीं सकते. मां-बहन की गाली. गाली देते हुए बोल रहे थे कि तू शाम को मिल, तुझे मारता हूं.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 18:48 IST