Last Updated:January 23, 2025, 18:50 IST
Ghaziabad Crime News- कुरकुरे, बिस्कुट बेचने वाले को लाइसेंस पिस्टल चाहिए था. उसने इसके लिए एक तरकीब निकाली. अपने नौकरों के साथ षडयन्त्र रचकर अपने एक नौकर द्वारा अवैध असलहे से हमला करवा लिया.
गाजियाबाद. गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को लाइसेंस पिस्टल चाहिए था. वो कुरकुरे बिस्कुट बेचता था. उसने इसके लिए एक तरकीब निकाली. अपने नौकरों के साथ षडयन्त्र रचकर अपने एक नौकर द्वारा अवैध असलहे से हमला करवा दिया. इसमें युवक की जान जाते जाते बची. वहीं दूसरी ओर पुलिस 24 घंटे के अन्दर मामला का खुलासा कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार 22-23 जनवरी की रात में थाना विजयनगर क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पास दिल्ली मेरठ हाईवे फ्लाईओवर पर एक छोटा हाथी के चालक एवं सहायक पर तीन अज्ञात बाईक सवारों ने गोली चलाकर मारने की कोशिश की और भाग गए. इसमें चालक व सहायक घायल हो हो गए. सूचना पाकर थाना विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की. मुखबिर की सूचना एवं लोकल इनपुट व सर्विलांस सेल की मदद से 24 घंटे के अन्दर घटना खुलासा कर दिया.
लाइसेंस के लिए किया पूरा षडयंत्र
आरिफ क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में चिप्स, कुरकुरे का कारोबार करता है और पिस्टल का लाइसेन्स बनवाना चहता था. इसीलिये आरिफ, अपने नौकर निर्देष, गुलफाम व निर्देष के भाई के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत माल भरवाकर चला. योजना के तहत निर्देष के भाई दिनेश ने डीपीएस फ्लाई ओवर पर रोककर गोली चलाई और वहां से फरार हो गया. तथा घायल व्यक्तियों द्वारा झूठी सूचना दी कि तीन अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों द्वारा उन पर तमंचे से हमला कर घायल कर दिया है, तथा हमला करने वाले बदमाश यह कहकर गये कि आरिफ को कब तक बचाओगे, उसको भी जान से मार देंगे.
पुलिस ने पकड़ा
विजयनगर पुलिस मामले में आरिफ, दिनेश पुत्र किशन पाल निवासी थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त, निर्देष और गुलफाम को हिरासत पुलिस लिया गया. इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 18:50 IST
बिस्कुट बेचने वाले को चाहिए था पिस्टल का लाइसेंस, किया ऐसा कांड, मिले डंडे